विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2023

गहरे गड्ढे में गिर गया हाथी का बच्चा, निकाला गया बाहर, तो जाने से पहले छोटे हाथी ने जो किया, दिल खुश हो जाएगा

आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर ये वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, “क्योंझर जिले में चंपुआ रेंज के कर्मचारियों ने इस हाथी के बच्चे को एक खुले कुएं से बाहर निकाला.'' 

गहरे गड्ढे में गिर गया हाथी का बच्चा, निकाला गया बाहर, तो जाने से पहले छोटे हाथी ने जो किया, दिल खुश हो जाएगा
गहरे गड्ढे में गिर गया हाथी का बच्चा, निकाला गया बाहर
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के रेस्क्यू वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो हमारे दिल को छू लेने वाले होते हैं. ट्विटर पर शेयर किए गए ऐसे ही एक वीडियो ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ लोगों को एक हाथी के बच्चे (Baby Elephant) को बचाते हुए दिखाया गया है. जो बात वीडियो को देखने में और भी दिलचस्प बनाती है वह यह है कि बचाए जाने के बाद बच्चा किस तरह प्रतिक्रिया देता है. उम्मीद है कि यह वीडियो आपके दिल में भी गर्मजोशी का एहसास छोड़ देगा.

आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (IFS officer Susanta Nanda) ने ट्विटर पर ये वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “क्योंझर जिले में चंपुआ रेंज के कर्मचारियों ने इस हाथी के बच्चे को एक खुले कुएं से बाहर निकाला.'' 

वीडियो की शुरुआत में हाथी का बच्चा एक गहरे गड्ढे के अंदर फंसा हुआ दिखाई देता है. जल्द ही, बचावकर्मी जानवर को बाहर निकालने में मदद करने के लिए एक जेसीबी का उपयोग करते हैं. बाहर निकलते ही हाथी जंगल की ओर चल पड़ता है. लेकिन, वह एक पल के लिए रुकता है और पीछे मुड़कर देखता है, जैसे 'धन्यवाद' कह रहा हो. वीडियो बचावकर्मियों द्वारा हाथी को अलविदा कहने के साथ समाप्त होता है.

देखें Video:
 

क्या वीडियो ने आपके चेहरे पर मुस्कान ला दी? क्या आपने क्लिप को एक से ज्यादा बार देखा? ऐसे कई लोग थे जिन्होंने वीडियो के कमेंट सेक्शन में प्यार भरे रिएक्शन शेयर किए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "ओह, प्यारा" दूसरे ने लिखा, "सुंदर. हर तरह से अद्भुत हैं,” तीसरे ने तारीफ करते हुए लिखा, “उत्कृष्ट कार्य,” चौथे ने लिखा, “ओह. उसने उन्हें धन्यवाद देने के लिए पीछे मुड़कर देखा.'' 

वीडियो करीब दो दिन पहले शेयर किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से क्लिप को लगभग 37 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही इसे 1 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close