Raigarh Baby Elephant Rescue Video
Baby Elephant Rescue Video: छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में एक नन्हे हाथी का रेस्क्यू वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हाथियों के साथ झुंड में चल रहा एक नन्हा हाथी चलते हुए एक गड्ढे में गिर जाता है. नन्हे हाथी गड्ढे से निकलने की कोशिश और उसमें कोशिश में सफल होने का वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.
Viral Video: मदद के लिए सड़क पर चीखता-चिल्लाता रहा युवक, गुजरते किसी राहगीर की नहीं जागी इंसानियत!
बार-बार कोशिशों के बाद गड्ढे से निकलने में असफल हो जाता है नन्हा हाथी
रिपोर्ट के मुताबिक मामला धर्मजयगढ़ वन मंडल के क्रोंधा का है, जहां 15 हाथियों का एक दल जंगल में विचरण कर रहा था, तभी नहर के पास गुजरते हुए हाथियों के झुंड में शामिल एक नन्हा हाथी तीन फिट गहरे एक गड्ढे में गिरकर फंस जाता है. बार-बार कोशिशों के बाद भी नन्हा हाथी गड्ढे से निकलने में असफल हो जाता है.
और नन्हे हाथी ने जीत ली जंग, तीन फिट गड्ढे में गिर गया था जम्बो #Chhattisgarh pic.twitter.com/okNLiiOV7F
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 15, 2025
वायरल हो रहा है वन विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे से बनाया गया मनमोहन वीडियो
वन विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे से बनाए इस मनमोहन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दल की मुखिया हथिनी नन्हे हाथी को गड्ढे से निकलने में मदद करती है. गड्ढे में गिरे नन्हे हाथी को मादा हाथी का हल्का सा सहारा मिलता है और नन्हा हाथी गड्ढे से निकलने में कामयाब हो जाता है.
'माही' अब नहीं मार सकता...सीएसके के कोच फ्लेमिंग का बयान आया सामने
वन मंडल में 4 नन्हे हाथी के साथ विचरण कर रहा है 111 हाथियों का दल
गौरतलब है धरमजयगढ़ वन मंडल में आजकल 111 हाथियों का दल कर जंगल में विचरण कर रहे हैं. इनमें चार नन्हे शावक भी शामिल है. सोमवार को 15 हाथी चार बेबी हाथियों के साथ जंगल में विचरण करते हुए नहर के पास गुजर रहे थे कि अचानक एक नन्हा हाथी गड्ढे में गिर गया, हाथियों के मुखिया द्वारा नन्हे हाथी का किया रेस्क्यू बेहद रोमांचक बन पड़ा है.
ये भी पढ़ें-MP Board Result Date: मई के पहले सप्ताह में जारी होगा MP बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम