Gwalior Murder Lastest News: ग्वालियर जिले में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने पैरोल पर रिहा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. कई राउंड गोलीबारी में मारे गए युवक की शिनाख्त जसवंत सिंह गिल के रूप में हुई है. बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों की पहचान नहीं हुई है. हालांकि हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
पैरोल पर छूटे युवक की हत्या
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 8, 2024
ग्वालियर में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने पैरोल पर जेल से बाहर आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने जसवंत सिंह गिल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे उसकी मौत हो गई. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई.#Gwalior | #CCTV | #Firing pic.twitter.com/EvzZgdUH2u
सामने आया युवक के मर्डर का कनाडा कनेक्शन
घटना का कनाडा कनेक्शन भी सामने आया है. पुलिस को शक है कि हत्यारे शार्प शूटर हो सकते है, जिन्हें भाड़े पर टास्क देकर भेजा गया हो. परिजनों का भी शक कनाडा में रह रहे मामा और उसके परिवार पर है, जो बेटे की हत्या के बाद से कनाडा में रह रहे है. परिवार को शक है कि कुछ महीने पहले भारत आए मामा के परिवार ने कांट्रैक्टि किलिंग करवाई है.
वायरल हो रहा दिनदहाड़े हुए मर्डर का सीसीटीवी वीडियो
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिटी पुलिस अज्ञात हमलावरों की पहचान में जुट गई है. वायरल हो रहे एक सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है, लेकन जांच में जुटी पुलिस घटनास्थल के पास लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरे भी खंगलवा रही हैं, जिसमें हमलावरों के चेहरे साफ देखे जा सके.
मर्डर केस में आजीवन जेल की सजा काट रहा था मृतक
गौरतलब है पैरोल पर छूटे युवक जसवंत सिंह गिल को हत्या के मामले में सजा हुई थी और कुछ ही दिन पहले आरोपी पैरोल पर छूटकर घर आया था, लेकिन अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी है. सामने आए आरोपी की हत्या के सीसीटीवी वीडियो में बाइक सवार बदमाशों को युवक पर ताबड़तोड़ गोली चलाते देखा जा सकता है.
2016 में हत्या मामले में जेल गया था मृतक जसवंत सिंह
मामला डबरा के गोपाल बाग सिटी का है और वारदात धर्मेंद्र शिवहरे के मकान के सामने हुई. सूत्रों के अनुसार, जसवंत सिंह गिल पर 2016 में हत्या का मामला दर्ज हुआ था, जिसके लिए उन्हें आजीवन कारावास की सजा दी गई थी. हाल में पैरोल पर रिहा होकर वह गोपाल बाग सिटी स्थित अपने निवास पर रह रहा था.
वारदात के समय पत्नी के साथ सड़क पर घूम रहा था मृतक
शहर के गोपाल वाग सिटी में हुए इस सनसनीखेज घटना में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने जसवंत सिंह गिल की हत्या को अंजाम दिया. वारदात के समय मृतक जसवंत सिंह गिल अपनी पत्नी रजविंद कौर के साथ सड़क पर घूम रहा थे, तभी वहां पहुंचे बाइक सवारों ने कई राउंड फायर कर जसवंत सिंह गिल को मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें-मचा हड़कंप जब पुलिस ने एक साथ 67 लोगों के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर, जानें क्या है पूरा मामला?