Katni Viral News: कटनी जिले में शनिवार को एक चौंकाऊ घटना सामने आई जब कुछ युवक एक लाल बत्ती लगी सरकारी वाहन की बोनट पर बर्थडे का केक काटते हुए नजर आए. दिलचस्प यह है कि केक पर भौकाल लिखा हुआ था. केक काटते और हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. वीडियो में गाड़ी की बोनट पर खड़े युवक हवाई फायरिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
माधवनगर थाना प्रभारी को सौंपी गई वायरल वीडियो के जांच की जिम्मेदारी
मामले पर एएसपी डॉ संतोष डेहरिया ने कहा कि लाल बत्ती लगी सरकारी गाड़ी पर केक काटने और गाड़ी में बैठकर हवाई फायरिंग का मामला संगीन है. मामले की जांच की जिम्मेदारी माधवनगर थाना प्रभारी को सौंपी गई है. उन्होने बताया कि जांच अधिकारी को वायरल वीडियो का फुटेज उपलब्ध करा दिए गए है, गाड़ी किसकी है यह भी पता लगाया जा रहा है.
एएसपी ने कहा, पड़ताल के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
एएसपी डेहरिया ने आगे बताया कि वायरल वीडियो के गाड़ी मालिक को बुलाया जाएगा और मामले की पूरी पड़ताल के बाद दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि, जहां तक बंदूक से हवाई फायरिंग की बात है, वीडियो में बंदूक चलाते दिख रहा आरोपी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Morena Blast: सामने आया विस्फोट का EXCLUSIVE वीडियो, दो मौत की पुष्टि, धमाके में उड़ गए थे मकान के परखच्चे