विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2023

MP में बनी विश्व की सबसे बड़ी राखी, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज

रक्षाबंधन के मौके पर भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा में बड़ी अनोखी राखी बनाई गई. भाजपा नेता अशोक भारद्वाज द्वारा बनवाई गई इस राखी की लंबाई लगभग 1115 फीट है जिसमे 25 फ़ीट का गोलाकार फूल बनाया गया है. 340 मीटर लंबी मध्य प्रदेश की यह राखी अब विश्व की सबसे बड़ी एवं लंबी राखी है.

MP में बनी विश्व की सबसे बड़ी राखी, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज

रक्षाबंधन के त्योहार पर मध्य प्रदेश के भिंड जिले ने एक नया विश्व कीर्तिमान बनाया है. दरअसल रक्षाबंधन के मौके पर भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा में बड़ी अनोखी राखी बनाई गई. भाजपा नेता अशोक भारद्वाज द्वारा बनवाई गई इस राखी की लंबाई लगभग 1115 फीट है जिसमें 25 फ़ीट का गोलाकार फूल बनाया गया है. 340 मीटर लंबी इस राखी को सांकेतिक तौर पर बांधा गया. मध्य प्रदेश की यह राखी अब विश्व की सबसे बड़ी एवं लंबी राखी है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की माने तो अभी तक जो राखी का रिकॉर्ड था वह लगभग 808 फीट का था लेकिन भिंड की यह राखी लगभग 1115 फीट की है. बाकायदा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों द्वारा राखी के निर्माता अशोक भारद्वाज और उनके गुरु दंदरौआ धाम महंत रामदास महाराज को सर्टिफिकेट दिया गया.

g8u91ur8

सर्टिफिकेट प्राप्त करते अशोक भारद्वाज

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ साथ एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, ओएमजी वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ लंदन आदि के द्वारा भी इस राखी को विश्व की सबसे लंबी और बड़ी राखी के रूप में दर्ज कर प्रमाण पत्र दिया गया है. इसके साथ हीं लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए भी एंट्री भेजी गई है.  

1115 फीट की इस राखी को बनाने में लगभग 1 महीने का समय लगा है जिसे कोटा, दिल्ली और ग्वालियर के कारीगरों ने बनाया हैं. इस राखी के बीच का डायमीटर 25 फीट का है जिसमें 15, 10, 5 और 2-2 फीट के अलग-अलग फूल भी बनाए गए थे. अपने पैरामीटर की तमाम जांच के बाद अलग-अलग संस्थाओं द्वारा उपलब्धि को अपनी बुक में दर्ज किया गया है. इस अवसर पर क्षेत्र की बहनों द्वारा भाजपा नेता अशोक भारद्वाज की कलाई पर राखी बांधी गई. 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close