
Dhar Oil Factory Gas Leakage: धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में ऑयल फैक्ट्री में गैस रिसाव से तीन मजदूरों की मौत के बाद अब मामला और गरमा गया है. सोमवार को मृतकों के परिजनों ने शवों को फैक्ट्री गेट के सामने रखकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में परिजनों के साथ जयस, मजदूर संगठन और भीम सेना के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. सभी ने कंपनी प्रबंधन पर ठोस कार्रवाई और मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की.
प्रदर्शन को देखते हुए फैक्ट्री परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी तरह की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.
ये हैं मृतक
मृतकों की पहचान दीपक पिता गोपाल निवासी मनावर, जगदीश निनामा निवासी तिरला और सुशील शर्मा निवासी भीकनगांव के रूप में हुई थी. तीनों की मौत रविवार देर रात ऑयल टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से हुई थी. इस घटना में एक और मजदूर गंभीर रूप से घायल है जिसका इंदौर में इलाज जारी है.
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि मृतकों के परिजनों को राहत दी जाएगी और दोषी पाए जाने पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- जशपुर में जान पर खेल स्कूल जा रहे बच्चे, चिंता में अभिभावक; बारिश के कहर से उफनता नाले की टूटी पुलिया