विज्ञापन

जशपुर में जान पर खेल स्कूल जा रहे बच्चे, चिंता में अभिभावक; बारिश के कहर से उफनता नाले की टूटी पुलिया

Jashpur Rain: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है. खासकर पत्थलगांव के ग्राम पंचायत बटुराबहार में फुलचुही पुलिया टूट जाने से बच्चे स्कूल जाने के लिए मजबूरन उफनते नाले को पार कर रहे हैं.

जशपुर में जान पर खेल स्कूल जा रहे बच्चे, चिंता में अभिभावक; बारिश के कहर से उफनता नाले की टूटी पुलिया

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बारिश का कहर जारी है. रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. कई जगह सड़कें टूट जाने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. कई जगहों पर सड़क मार्ग बाधित हो चुका है. गांवों का संपर्क पुलिया बह जाने के कारण मुख्य मार्ग से टूट चुका है. बारिश के कारण सड़क मार्ग बाधित होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन बारिश में कई जगहों से लापरवाही की तस्वीरें सामने आई हैं.

दरअसल, पत्थलगांव के ग्राम पंचायत बटुराबहार के फुलचुही पुलिया टूट जाने कारण टूटी पुलिया और उफनता नाला पार कर बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं. रोजाना बच्चे इसी मार्ग से होकर स्कूल आ-जा रहे हैं. इससे हादसे की आशंका बनी हुई है. गांव की नदी पर पुल न होने की वजह से छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Latest and Breaking News on NDTV

अभिभावकों को सताती है चिंता

हालात ऐसे हैं कि अभिभावक हर रोज नाला पार करने वाले बच्चों को लेकर चिंता में रहते हैं. पुलिया टूट जाने के चलते अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाह रहे हैं. उन्हें डर है कि कहीं नाला पार करते समय कोई अप्रिय घटना न हो जाए.

बटुराबाहर स्थित फुलचुही नाला नदी में बना स्टॉप डेम के रपटा में हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. इस रपटा में उफनती नाला को बच्चे स्कूल जाने और घर लौटने के लिए पैदल पार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बुरहानपुर में गणेश विसर्जन पर हुए पथराव में अब तक 7 गिरफ्तार, SP से मिले कांग्रेस नेता; की ये मांग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close