
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में नीला ड्रम देखकर महिलाओं की अचानक चीख निकल गई. जब उन्होंने स्टोर रूम में रखे नीले ड्रम को हटाकर देखा तो उन्होंने मौके से भागना ठीक समझा और परिवार में दूसरों लोगों को जानकारी दी. यह घटना नागौद और उचेहरा रेंज की सीमा के बीच बसे परसमनिया के देवगुना गांव में हुई.
जानकारी के अनुसार, रामप्रकाश विश्वकर्मा के घर की महिलाएं त्योहार के पूर्व घर की साफ-सफाई कर रही थीं. जब वह स्टोर रूम में पहुंचीं और नीले ड्रम को हटाकर देखा तो 11 फीट लंबा अजगर कुंडली मारे बैठा था. विशालकाय अजगर देख वह डर के मारे चीखने लगीं. उनकी आवाज सुनकर घर के अन्य लोग भी उनके पास पहुंचे. उस समय मोहल्ले में अफरा-तफरी की स्थिति थी.

इस दौरान सांप भी इधर-उधर रेंगने लगा और कमरे के एक कोने में लकड़ी में जा छिपा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी.
डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा सांप
सूचना मिलते ही नागौद रेंजर पूर्वी सिंह ने तत्काल सर्पमित्र शंखधर तिवारी और फॉरेस्ट गार्ड अजय सिंह की टीम को मौके पर भेजा. सर्प मित्र शंखधर तिवारी ने मौके पर पहुंचकर सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने उस विशालकाय अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया है.
बकरी निगल सकता था अजगर
सर्प मित्र शंखधर तिवारी ने बताया कि अजगर करीब 11 फीट लंबा और काफी भारी था, इतना बड़ा था कि वह किसी छोटे जानवर यहां तक कि बकरी या कुत्ते को भी निगल सकता था. सौभाग्य से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने आंगे बताया अजगर पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.
ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की सतर्कता से बड़ी वारदात टली, 1 किलो का IED बरामद, तीन नक्सली गिरफ्तार