इंदौर में महिला सुरक्षा को लेकर शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. दरअसल, महिला क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने इंदौर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की घटना का मामला सामने आया है. महिला क्रिकेट विश्व कप में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंची ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे जा रही थी. इस दौरान दोनों महिला क्रिकेटरों के साथ बाइक सवार युवक ने गलत व्यवहार किया और छेड़छाड़ की.
घटना से डरी-सहमी खिलाड़ियों ने तुरंत अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को सूचना दी. सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने मामला दर्ज किया. एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने इस पूरे मामले पर बताया कि शिकायत केतत्काल आरोपी को पकड़ने के लिए पांच थानों केपुलिस बल एक्टिवेट कर दिया. लिहाजा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
आदतन अपराधी है आरोपी
आरोपी की पहचान खजराना निवासी अकील के रूप में हुई है. आरोपी के ऊपर पहले से ही पांच मामले इंदौर के अलग-अलग थानों में दर्ज है. घटना के बाद इंदौर में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.
आरोपी के खिलाफ एनएसए के तहत होगी कार्रवाई
इंदौर की घटना पर विधायक रामेश्वर शर्मा की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. मोहन यादव की सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधी अकील को पकड़ लिया है. अकील पर NSA की कार्यवाही करने के साथ ही सार्वजनिक जुलूस भी निकाला जाएगा.
उन्होंने कहा कि जो इंदौर साफ-सफाई और संस्कार के लिए दुनिया में पहचाना जाता है, उस इंदौर को बदनाम करने की साजिश इस आरोपी ने की है. बेटी ऑस्ट्रेलिया की हो या इंग्लैंड की, उसकी सुरक्षा की गारंटी हमारी है.