विज्ञापन

नफरत के बीच इन महिलाओं ने दिया मुहब्बत का पैगाम, एक साथ थामा 'I love Muhammad' और 'I Love Mahakaal' के पोस्टर

I Love Muhammad News: पोस्टर विवाद के चलते मंगलवार दोपहर महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नूरी खान चार महिला नेत्रियों के साथ आई लव महाकाल, आई लव ईसा, आई लव मोहम्मद, आई लव संविधान और आई लव भारत लिखी तख्तियां लेकर फ्रीगंज टावर पहुंची.

नफरत के बीच इन महिलाओं ने दिया मुहब्बत का पैगाम, एक साथ थामा 'I love Muhammad' और 'I Love Mahakaal' के पोस्टर

I Love Muhammad: मध्य प्रदेश के उज्जैन में I Love Mahakaal और I love Muhammad के पोस्टर लगाने की होड़ के बीच मंगलवार को कांग्रेस की पांच महिला नेत्रियों ने टावर पर नफरत का जवाब मोहब्बत से दिया. इस दौरान इन महिलाओं ने अपने हाथों में एक साथ आई लव महाकाल, आई लव ईसा, आई लव मोहम्मद, आई लव संविधान और आई लव भारत लिखी तख्तियां ले रखी थी. इस मौके पर कांग्रेस की इन महिला नेत्रियों ने पोस्टर मामले में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में I Love Muhammad के बैनर लहराने पर  एफआईआर दर्ज करने बाद खड़ा हुआ विवाद मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है. यहां उज्जैन मुस्लिम समाज की ओर से आई लव मोहम्मद का बैनर लगाने पर पुलिस प्रशासन ने तुरंत हटवा दिया. इसके बावजूद शहर में इसके खिलाफ एक प्रतिक्रिया शुरू हो गई, जिसके चलते गरबा पंडालों में
I Love Mahakaal का बैनर  लहराते नजर आए.

देश और संविधान के साथ सभी धर्मों से दर्शाया प्यार

पोस्टर विवाद के चलते मंगलवार दोपहर महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नूरी खान चार महिला नेत्रियों के साथ आई लव महाकाल, आई लव ईसा, आई लव मोहम्मद, आई लव संविधान और आई लव भारत लिखी तख्तियां लेकर फ्रीगंज टावर पहुंची. यहां इन महिलाओं के इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे.

 यह भी पढ़ें- बीजापुर के नक्सल प्रभावित इलाके से तीन फेरीवाले हुए गायब, 45 दिन बाद भी नहीं मिल रहा सुराग

पुलिस प्रशासन पर आरोप

कांग्रेस नेत्री नूरी ने कहा कि देश के पवित्र संविधान में सभी लोगों को अपने धर्म का पालन करने की आजादी दी है. आई लव मोहम्मद दीवार पर लिखने की चीज नहीं, दिल में बसने की चीज है. लेकिन, अगर कोई दूसरे धर्म का व्यक्ति आपत्ति जताता है, तो पुलिस उसे आपत्तिजनक मानती है, जबकि उसमें आपत्तिजनक कुछ भी नहीं था. इसके बाद उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि अगर कल कोई व्यक्ति किसी ग्रंथ पर आपत्ति जताएगा, तो क्या हम ग्रंथ हटा देंगे? उन्होंने आरोप लगया कि पुलिस प्रशासन एक विशेष वर्ग को टारगेट कर एक पक्षी कार्रवाई करने में लगा है. इसलिए हम सभी धर्म की महिलाएं पैगंबर मोहम्मद, ईसा मसीह, महाकाल, संविधान, और भारत को लव की तख्तियां लेकर एकता का संदेश देने के लिए आए हैं, शक्ति प्रदर्शन करने नहीं. इसके बावजूद हमारे पीछे मिलिट्री खड़ी कर दी गई है. 

 यह भी पढ़ें- Viral Video: भाजपा सांसद का एक क्विंटल फूलों से किया गया अभिषेक, क्या भगवान हैं 'दर्शन'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close