
Bilaspur Theft Incident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) शहर के बीचों-बीच अग्रसेन चौक स्थित साकेत अपार्टमेंट में सोमवार, 29 सितंबर को चोरों ने दिनदहाड़े चोरी वारदात (Theft incident) को अंजाम दिया. चोरों ने अपार्टमेंट के दो फ्लैटों से लाखों रुपये के सामान पार कर लिए गए. इस चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
बिलासपुर में दो फ्लैटों से लाखों के सामान की चोरी
जानकारी के मुताबिक, अज्ञात चोरों ने सोमवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच दोनों घरों में वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि दोनों परिवार घर में नहीं थे. वहीं गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
दो परिवारों की गैरमौजूदगी में चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम
दरअसल, अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहने वाला परिवार मुंबई में रहता है, लेकिन 7 माह की बच्ची के स्वागत कार्यक्रम के चलते कुछ दिनों के लिए पूरा परिवार बिलासपुर आया हुआ था. वहीं सोमवार की सुबह 10 बजे पूरा परिवार रिश्तेदारों से मिलने बाहर चला गया. वहीं दसरे फ्लैट में रहने वाला एक परिवार अपनी बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उड़ीसा के भुवनेश्वर गया था. दोनों परिवारों की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मची
परिवारों के लौटने पर जब घटना की जानकारी हुई तो पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
साथ ही अपार्टमेंट में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके. शहर के बीचों-बीच हुए इस चोरीकांड ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है.
ये भी पढ़े: Asia Cup: सुन ले बेटा पाकिस्तान... CM मोहन यादव ने मोबाइल टॉर्च जलाकर इंदौर में मनाया भारत की जीत का जश्न