विज्ञापन

न दलील, न वकील, न अदालत, न सुनवाई, न न्याय, मुस्लिम युवक पर लगा लव जिहाद का आरोप और ढहा दिया गया मकान

Bulldozer Action News: प्रशासन ने भीड़ को तितर-बितर करने और कानून का राज स्थापित करने के बजाए भीड़ की भावना के मुताबिक प्रशासन ने आरोपी के मकान पर बिना किसी जांच और अदालती कार्रवाई के उसके घर पर बुलडोजर चला दिया.

न दलील, न वकील, न अदालत, न सुनवाई, न न्याय, मुस्लिम युवक पर लगा लव जिहाद का आरोप और ढहा दिया गया मकान

Buldozer Action in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के उज्जैन में मुस्लिम युवक संग लिव इन में रह रही एक हिंदू महिला की सुसाइड के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान इन लोगों ने मंगलवार को आरोपी का मकान तोड़ने की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया.

इसके बाद प्रशासन ने भीड़ को तितर-बितर करने और कानून का राज स्थापित करने के बजाए भीड़ की भावना के मुताबिक प्रशासन ने आरोपी के मकान पर बिना किसी जांच और अदालती कार्रवाई के उसके घर पर बुलडोजर चला दिया.

 हिंदूवादी संगठन के दबाव में प्रशासन ने मकान किया ध्वस्त

उज्जैन से 55 km दूर बड़नगर निवासी शैलू 22 वर्ष बीते दो वर्ष से मुस्लिम युवक मोनू के साथ रह रही थी. बताया जाता है कि दोनों ने कुछ समय लिव इन में रहने के बाद निकाह कर लिया था. इस बीच शैलू ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन इसे हत्या बता रहे थे. घटना का पता चलते ही हिंदूवादी संगठन ने मंगलवार को बड़नगर थाने का घेराव कर दिया. संगठन के सदस्यों ने मोनू पर लव जिहाद का केस दर्ज करने ओर उसे गिरफ्तार कर उसका मकान तोड़ने की मांग की. इन लोगों ने करीब एक घंटे तक  मोनू के खिलाफ नारेबाजी की. नतीजतन शाम को पुलिस प्रशासन ने केस दर्ज कर आरोपी के मकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया.

महिला के परिजनों ने लगाए ये आरोप

मृतका के भाई मुकेश ने बताया कि शैलू की शादी पहले हो चुकी थी.  मोनू उसके सुसराल जाने लगा, तो ससुराल वालों ने आपत्ति जताई. इसके बाद विश्वास दिलाने के लिए मोनू ने शैलू से राखी बंधवा ली. इसके बाद वो लगातार उसके सुसराल जाने लगा. कुछ दिन बाद मोनू और शैलू को अपने घर बड़नगर ले आया. यहां दोनों लिव इन में रहने के बाद निकाह कर लिया था. भाई ने आरोप लगाया कि मोनू के परिजन बहन को मंदिर नहीं जाने देते थे. घर से बाहर बुर्के पहनना जरूरी कर घर में कुरान पड़ने का दबाव बनाते थे.

यह भी पढ़ें- बीजापुर के नक्सल प्रभावित इलाके से तीन फेरीवाले हुए गायब, 45 दिन बाद भी नहीं मिल रहा सुराग
 

विधायक भी पहुंचे थाने

मामले में बीजेपी विधायक जितेंद्र पंड्या ने भी थाने पहुंचकर अधिकारियों को लव जिहाद की धारा लगाकर केस दर्ज करने का कहा. वहीं, क्षत्रीय महासभा की प्रदेश अध्यक्ष दीपिका सिंह डोडिया ने कहा कि आरोपी पर केस दर्ज कर जुलूस निकलकर उसका पूरा घर तोड़े. मामले में एसडीएम धीरेन्द्र पराशर ने लोगों को आश्वस्त किया कि अलग-अलग दो एफआईआर दर्ज की जा रही है. आरोपी का मकान अवैध होने पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें- Viral Video: भाजपा सांसद का एक क्विंटल फूलों से किया गया अभिषेक, क्या भगवान हैं 'दर्शन'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close