
ग्वालियर के डबरा कस्बे में बीच बाजार स्थित रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) से एक महिला दिनदहाड़े छलांग लगा दी. घटना के दौरान बाजार में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. मौके पर यह मंजर देख लोग में चौंक गए. कुछ लोग दौड़कर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तो देखा कि महिला की मौत हो गई है. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, घटना जिला मुख्यालय से चालीस किलोमीटर दूर स्थित डबरा कस्बे की है. डबरा में बीच शहर से रेलवे ट्रैक गुजर रहा है. स्टेशन जाने के लिए लोगों को इसी आरओबी के ऊपर होकर जाना पड़ता है, जिस कारण इसके आसपास काफी भीड़भाड़ रहती है. आरओबी पर मंगलवार दोपहर काफी भीड़भाड़ थी. इस दौरान एक महिला लाल रंग वाली चुनरी की साड़ी पहनकर आई और पुलिस से छलांग लगा दी. महिला ने श्रृंगार भी किया था.
महिला की हुई शिनाख्त
ऊपर से लोगों ने आवाज दी तो पुल के नीचे खड़े लोग दौड़कर पटरियों को पार करके महिला तक पहुंचे, जो बीच वाले ट्रैक पर पड़ी थी. लोगों ने देखा तो महिला की मौत हो चुकी थी. सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. महिला की शिनाख्त रविता वाल्मीकि के रूप में हुई, जो गुप्तापुरा में रहती थी. पुलिस खुदकुशी करने की वजह जानने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- जिंदगी में आया गैर मर्द, पति से संबंध बनाने से इनकार और फिर कत्ल... खूनी पत्नी के कबूलनामे ने खोले खौफनाक राज