
मध्य प्रदेश के उज्जैन में अंधविश्वास के चलते एक महिला की जान पर बन आई. एक गांव में महिला को चुड़ैल से मुक्त करवाने के नाम पर नवरात्र में पहले जंजीर से पीटा, फिर दोनों हथेलियों को दीपक की तरह बाती लगाकर जलाया. उसके बाद आरोपियों ने जली हुई बाती से सिक्का गर्म कर सिर पर चिपका दिया. 10 दिन पहले हुई घटना से हाथों में कीड़े पड़ने पर बुधवार रात पीड़िता महिला थाने पहुंची तो पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया.
उज्जैन शहर से करीब 70 किमी दूर स्थित खाचरौद के श्रीवच गांव में 29 सितंबर को जूना सोमवारिया निवासी उर्मिला को बीमार रहने पर पिता करण सिंह ने इलाज के लिए बुलाया था. यहां सुगाबाई को माताजी आने का बताने पर परिजन उसके घर ले गए. सुगाबाई और उसके परिजनों ने उर्मिला के अंदर चुड़ैल होने की बात कहकर उसकी मां हंसबाई को कमरे से बाहर कर दरवाजा बंद किया और लौहे की सलाखों से उर्मिला को पीटा. इसी दौरान उसका पुत्र कान्हा व एक अन्य को बाबा आ गए थे. उर्मिला को सभी ने पकड़ा और उसकी दोनों हथेलियों में रस्सी की बत्ती बनाकर दीपक की तरह जला दिया. साथ ही एक सिक्का गर्म करके उसके सिर पर दाग दिया. उर्मिला बेहोश हो गई तो उसकी मां रिश्तेदार की मदद से उसे घर ले गई.
हाथों में पड़ गए कीड़े
उर्मिला को दागने की जानकारी मिलने पर गांव के सरपंच बना भील ने उसका गांव के एक डॉक्टर से इलाज करवा कर सुगाबाई सहित सभी को फटकारा. उसने हंसा बाई व उर्मिला को केस दर्ज करवाने को कहा था. मगर दोनों के इकार करने पर घर छोड़ गया. हंसा बाई चूंकि पति से अलग रहती है, इसलिए उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से वह उर्मिला का सही उपचार नहीं करवा पाई, जिससे उर्मिला के हाथों में इंफेक्शन के कारण कीड़े पड़ गए.
इलाज के लिए तांत्रिक क्रिया
टीआई लीला सोलंकी ने बताया कि उर्मिला का पांच साल पहले गौतमपुरा के संजू से शादी हुई थी. उसकी दो साल की पुत्री है. पति से विवाद के चलते वह अपनी मां हंसा बाई के साथ जूना सोमवरिया में रहती हैं. वह कुछ दिनों से बीमार थी, जिसका जिक्र उसकी मां ने अपनी काकी सास को बताया और उनके कहने पर उर्मिला को इलाज के लिए पति करण के पास गांव ले गई थी. यहां सुग़ाबाई और उसके परिजनों ने माता जी ओर बाबा दिल में आने का दावा कर रखा है. इसलिए उर्मिला को उसके पास ले गए जहां तंत्र क्रिया से चुड़ैल भगाने के नाम पर उसे प्रताड़ित किया. हाथ में कीड़े पड़ने पर वह डरते हुए थाने आई.
तीन हिरासत में पांच की तलाश
महिला के साथ अंधविश्वास के चलते घटना करने का पता चलते ही एसपी प्रदीप शर्मा ने विशेष टीम गठित की. नतीजतन रात में ही पुलिस ने उर्मिला का मेडिकल करवाया और सुगाबाई, उसके पुत्र कान्हा के अलावा गांव के कान्हा भील, महिला के रिश्तेदार कान्हा चौधरी, मनोहर उर्फ मनोरिया, संतोष चौधरी, राजू चौधरी, रितेश पुत्र चंदर चौधरी सहित 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया. एसपी शर्मा ने बताया कि मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, पांच आरोपियों की तलाश कर रहे है. वहीं जांच के बाद धारा बढ़ सकती हैं.