विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2025

Traffic Challan: जब महिला जज ने सड़क पर खड़े होकर पकड़ी सांसद प्रतिनिधि की हूटर लगी गाड़ी,...तो रोड पर मच गई अफरा-तफरी

MP Traffic Challan latest Update: छतरपुर CJM और जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द्र सिंह गुर्जर ने मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान कई बीजेपी नेताओं के नाम, पद और काली फ़िल्म सहित हूटर लगी गाड़ियों का चालान कर दिया.

Traffic Challan: जब महिला जज ने सड़क पर खड़े होकर पकड़ी सांसद प्रतिनिधि की हूटर लगी गाड़ी,...तो रोड पर मच गई अफरा-तफरी

Traffic Challan News:  छतरपुर शहर की सड़कों पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक वाहनों की अचानक मजिस्ट्रेट चेकिंग होने लगी.  इस की खबर फैलते ही नियमों के खिलाफ या फिर अवैध वाहन वचलाने वालो में हड़कम्प मचं गया. कुछ लोग डर कर अपनी गाड़ियां छोड़ कर भाग गए, तो कई बसों ने अपनी सवारियों को बस स्टेण्ड के पहले ही उतार दी. इसकी वजह से आम यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इस दौरान जजों ने स्पॉट पर ही बीजेपी नेताओं के नाम लिखी काली फ़िल्म लगी हूटर वाली गाड़ियों का चालान कर दिया.
छतरपुर CJM और जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द्र सिंह गुर्जर ने मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान कई बीजेपी नेताओं के नाम, पद और काली फ़िल्म सहित हूटर लगी गाड़ियों का चालान कर दिया. वहीं, CJM स्वाति जैसवाल और मजिस्ट्रेट अरविन्द्र सिंह गुर्जर ने 100 से ज्यादा गाड़ियों को रोड पर खड़े होकर चैक किया और करीब 50 गाड़ियों के चालान काटे, जिसमें फॉर्य्चुनर से लेकर बस और डम्फर भी मौजूद हैं. 

यह भी पढ़ें- जिस बहू को बुढ़ापे का सहारा समझ कर ब्याह कर लाई थी अपने घर, उसी ने सास को उतार दिया मौत के घाट

वहीं, जब चेकिंग को लेकर ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत से बात हुई, तो उन्होंने बताया कि CJM स्वाति जैसवाल और अरविन्द्र सिंह गुर्जर न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से सोमवार की शाम को 4 से 5 के बीच चौबे तिराहे पर चैकिंग लगाई गई थी, जिसमें 2 डम्फर, फॉर्च्यूनर, हूटर, काली फ़िल्म, लाल पीली और लाइट लगी गाड़ियों के चालान किए गए. इस दौरान 25 हजार के चालान ट्रैफिक पुलिस की ओर से और 15 हजार का चालान कोतवाली पुलिस की ओर से किए गए. वहीं, एक फॉर्च्यूनर और 2 डम्फर को न्यायालय में पेश करने के लिए रोक लिया गया. 

यह भी पढ़ें- MP News: एमपी के धार्मिक जुलूसों में हथियारों का प्रदर्शन बढ़ा, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इनसे करेंगे शिकायत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close