
Shivpuri Suicide: शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र के खड़ीचा गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है. कुएं के पास पेड़ से एक युवक और दो बच्चों की मां का शव पेड़ से लटका मिला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम-संबंध थे. हालांकि अभी फांसी लगाने की वजह सामने नहीं है.
पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कर ली है. शख्स की नरेश मिश्रा (32) है, जबकि महिला रीना रावत (30) है. महिला के दो बच्चे भी हैं. दोनों के शव मिलने की जानकारी तब मिली, जब दोनों को शुक्रवार की सुबह लटके देखा था. फिर गांव में सनसनी फैल गई.
क्या बोला मृतक शख्स का भाई
मृतक नरेश मिश्रा के भाई बंटी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई अपने खेत पर एक झोपड़ी बनाकर अलग रहता था, लेकिन सुबह जब वह उससे मिलने गया तो देखा कि खेत के पास मौजूद कुएं के पास नीम के पेड़ से उसकी और रीना रावत की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई है.
आसपास रहते थे दोनों
पुलिस को कुछ ग्रामीणों ने बताया कि नरेश मिश्रा का खेत और रीना रावत का खेत आपस में मिलते थे. नरेश अपने खेत पर झोपड़ी बनाकर रहता था, जबकि रीना रावत अपने परिवार के साथ खेत पर ही रहती थी. ऐसे में इन दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चला आ रहा था.
दोनों प्रेमी भागने की तैयारी में थे
पुलिस ने घटनास्थल पर से एक बैग बरामद किया है, जिसमें दोनों के कपड़े थे. पुलिस यह मानकर चल रही है कि दोनों के बीच में प्रेम-संबंध थे और प्रेम संबंधों के आधार पर यह दोनों गांव से बाहर भागने की तैयारी में थे. युवक कुंवारा था और महिला दो बच्चियों की मां थी. करेरा थाना प्रभारी विनोद छाबई का कहना है कि हमने दोनों की लाश को फांसी के फंदे पर से बरामद किया है. दोनों की लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है.
ये भी पढ़ें- Indore Cop Suicide: ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल ने खुद को अपनी सर्विस राइफल से मारी गोली