
Dewas Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) जिले की एक ऐसी बेटी ने जिले का नाम रोशन किया है, जिसकी सफलता की कहानी किसी को भी प्रोत्साहित कर सकती है. माता की शिक्षा और पिता के संस्कार से नगर की बेटी मंतशा खान (Mantasha Khan) ने क्षेत्र को गौरान्वित किया. जैसे ही मंतशा खान के वाणिज्य कर अधिकारी बनने की खबर मिली, वैसे ही पूरे क्षेत्र में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी. हर कोई इस खुशी का सानी बनने को आतुर दिखाई दिया.
शासकीय विद्यालय से पूरी हुई शिक्षा
मंतशा खान नगर के शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय विद्यालयों से अपनी शिक्षा प्राप्त कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ी. मंतशा ने ग्रामीण परिवेश से निकलकर देवास जिले के कांटाफोड़ के विद्यालयों में अध्ययन कर इस मुकाम को हासिल किया है. ये बचपन से ही पढ़ने में होनहार थी. 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में भी मंतशा टॉपर रहीं.
ये भी पढ़ें :- मैहर की कलेक्टर बन गईं टीचर: स्कूल में छात्रों को पढ़ाया, शिक्षकों की भी लगाई क्लास
मेहनत और जुनून से हासिल हुई सफलता
देवास की बेटी के मन में हमेशा से ही लगन, कड़ी मेहनत और लक्ष्य तक पहुंचने का जुनून था. इसी ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती. उसकी सफलता पर नगर तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों, शिक्षाविद सहित गणमान्य नागरिक जनों और पत्रकारों ने बधाई प्रेषित करते हुए उसे आगे के लिए खूब सारी शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें :- शराब घोटाले मामले में चैतन्य बघेल को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने EOW के कस्टोडियल रिमांड को किया खारिज