विज्ञापन

मैहर की कलेक्टर बन गईं टीचर: स्कूल में छात्रों को पढ़ाया, शिक्षकों की भी लगाई क्लास

मैहर कलेक्टर रानी बाटड़ ने रामनगर विकासखंड के सोहौला पंचायत में दो आंगनबाड़ी केंद्रों और दो विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान जब कहीं कमी दिखी तो उन्होंने शिक्षकों की क्लास भी लगा दी.

मैहर की कलेक्टर बन गईं टीचर: स्कूल में छात्रों को पढ़ाया, शिक्षकों की भी लगाई क्लास

मैहर जिले के रामनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सोहौला पंचायत के दो आंगनबाड़ी केंद्रों माध्यमिक विद्यालय और तुर्की प्राथमिक विद्यालय का कलेक्टर रानी बाटड़ ने निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर टीचर बन गईं और क्लास रूम में जाकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाकर विद्यार्थियों की शिक्षा का स्तर देखा, जब कहीं कमी दिखाई दी तो शिक्षकों की क्लास लगा दी. वहीं, तुर्की गांव के विद्यालय में  मिड डे मील (एमडीएम) नहीं मिलने पर संबंधित समूह पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.

निरीक्षण के दौरान सोहौला के आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले. एक केंद्र पर नाम तक नहीं लिखा था. वहीं, सोहौला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 7 और 8वीं के लगभग 20 बच्चों की क्लास लगाकर उन्हें पढ़ाया. इस दौरान शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों को एक घंटे तक इमला लिखवाकर उनकी पढ़ाई का स्तर बढ़वाएं.

स्कूल में सिर्फ 3 बच्चों की मौजूदगी

कलेक्टर ने बच्चों को पढ़ाया तो शिक्षण व्यवस्था में खामियां सामने आईं, जिस पर शिक्षकों को चेतावनी दी गई. तुर्की प्राथमिक विद्यालय में 19 बच्चों का नामांकन है, लेकिन निरीक्षण के समय केवल 3 बच्चे ही उपस्थित मिले. यहां मध्याह्न भोजन अमरपाटन से आता है, लेकिन बच्चों को भोजन उपलब्ध नहीं था. इस लापरवाही पर संबंधित समूह पर 5 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया.

आयुष्मान कार्ड को लेकर दिए निर्देश

कलेक्टर ने बताया कि सोहौला पंचायत में कुल 342 की जनसंख्या और 92 परिवार हैं, लेकिन अब तक 167 लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए गए हैं. इस पर सचिव और जीआरएस को फटकार लगाते हुए शीघ्र आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए. इसके बाद देवराजगर वेयरहाउस में किसानों की समस्याओं को भी सुना.

ये भी पढ़ें- सीहोर में धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी जब्बार के खिलाफ एक्शन, नगर पालिका ने कथित अवैध घर पर चलाया बुलडोजर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close