Madhya Pradesh News: सेल्फी को लेकर आए दिन मौत की खबरें आ रही हैं. मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित क्योटी जलप्रपात में बीते 72 घंटे में दो बड़ी घटनाएं घट चुकी हैं. बीते दिन सिरमौर थाना अंतर्गत क्योटी जलप्रपात में सेल्फी के चक्कर में एक नवविवाहित महिला की गिरने से मौत हो गई, जिसका शव निकाल कर शनिवार को परिजनों के हवाले किया गया. महिला जब झरने में गिरी, उस समय सेल्फी को लेकर वीडियो महिला का पति ही बना रहा था. उसी समय यह दर्दनाक हादसा घटा.
लड़का सेल्फी के चक्कर में नीचे गिरा
अभी दो दिन पहले ही सिरमौर थाना अंतर्गत चचाई जलप्रपात में एक लड़का सेल्फी के चक्कर में नीचे गिर गया था, हालांकि उसको बचा लिया गया था. पिछले 72 घंटे की बात की जाए, तो रीवा जिले में सेल्फी को लेकर प्रपात के पास दो घटनाएं घट चुकी हैं. जिसमें एक की मौत, तो एक को बचाया गया.
"कुछ सेल्फी ले लेते हैं"
रीवा जिले के क्योटी जलप्रपात में इलाहाबाद से एक परिवार पिकनिक मनाने आया था, उस परिवार में अभी 3 महीना पहले ही एक शादी हुई थी. नवविवाहित जोड़ा भी उसमें शामिल था, परिवार क्योटी पहुंचा, पिकनिक मनाया, खाना-पीना खाया, लौटने की तैयारी कर रहा था. इस दौरान नव विवाहिता ने अपने पति से कहा कुछ फोटो खींच लेते हैं. कुछ सेल्फी ले लेते हैं, महिला प्रताप के पास पहुंची और सेल्फी लेने लगी.
पति जोर से चिल्लाया तबतक..
महिला के हाथ में छाता और दुपट्टा था, उसने उन दोनों चीजों को वापस आकर रखा. बगैर छाते, दुपट्टे के फोटो खिंचवाने के लिए उल्टे पांव ही वापस लौटी. इसी दौरान पति की नजर उस पर पड़ी, वह बिल्कुल प्रपात के किनारे पहुंच गई थी, पति जोर से चिल्लाया, तब तक महिला प्रताप के बिल्कुल किनारे पहुंच गई थी, नीचे गिर गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
नवविवाहित जोड़ा प्रयागराज से आया था
अभी 3 महीना पहले ही शादी हुई थी, नवविवाहित जोड़ा प्रयागराज से आया था, जिसकी अभी 3 महीना पहले ही शादी हुई थी. पति और परिवारजनों के साथ वह महिला भी शामिल थी, जिसकी मौत हो गई. पति का नाम सौरव पटेल, पत्नी का नाम वर्तिका वर्मा बताया गया. पुलिस साइन बोर्ड लगाने जा रही है. इस समय जिस तरीके से रीवा जिले के आसपास झरने हैं.
बाहर के लोग इस बात को नहीं जानते..
वहां पर सैलानियों का भारी जमावड़ा लगता है. जिसके चलते पुलिस अब इन जगहों पर साइन बोर्ड लगाने जा रही है. पुलिस का कहना है, आमतौर पर इस इलाके के लोगों को यह बात मालूम है. लेकिन बाहर के लोग इस बात को नहीं जानते. उन्हें भी सचेत करने की जरूरत है. NDTV ने इस मामले को लेकर रीवा जिले के एडिशनल एसपी वी. के. लाल से भी बात की.
ये भी पढ़ें- CM साहब! जैविक खेती की 'जान' निकाल दी अधिकारियों ने, अनूपपुर में हुआ करोड़ों का घोटाला