विज्ञापन
Story ProgressBack

सतना: युवक ने की शिकायत तो तिलमिला उठी महिला सरपंच, घर में घुसकर तोड़ दी गाड़ी और फिर... 

सतना के ग्राम पंचायत भरहटा में महिला सरपंच ने मंगलवार को तांडव मचा दिया. सरपंच महिला ने जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत करने वाले युवक की गाड़ी को तोड़फोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी युवक के घर से चले गए. मामला सामने आते ही पुलिस को इत्तिला दी गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गंभीर रुप से घायल हुए युवक को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया.

Read Time: 3 min
सतना: युवक ने की शिकायत तो तिलमिला उठी महिला सरपंच, घर में घुसकर तोड़ दी गाड़ी और फिर... 
युवक ने की शिकायत तो तिलमिला उठी महिला सरपंच, घर में घुसकर तोड़ दी गाड़ी और फिर... 

आमतौर पर महिलाएं घर से बाहर निकलकर हिंसा नहीं करतीं, लेकिन मंगलवार को सतना जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. उचेहरा जनपद की ग्राम पंचायत भरहटा में महिला सरपंच ने तांडव मचा दिया. सरपंच महिला ने जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत करने वाले युवक की गाड़ी को तोड़फोड़ दिया. बाहर खड़ी गाड़ी को तोड़ने के बाद महिला सरपंच का पति घर के अंदर घुस गया. जिसके बाद सरपंच के पति ने युवक का सिर फोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी युवक के घर से चले गए. मामला सामने आते ही पुलिस को इत्तिला दी गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गंभीर रुप से घायल हुए युवक को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि युवक के सिर में गहरी चोट लगी है. 

महिला सरपंच के पति ने युवक पर किया हमला 

दअरसल, घायल युवक शिवम क्षेत्र के भाजपा युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष है. साथ ही इसी पंचायत में उप सरपंच भी है. जिसने पिछले दिनों अपनी पंचायत की सरपंच अमिरती विश्वकर्मा की तरफ से अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत थी. इस मामले में कोर्ट से बेदखली के आदेश भी हुए थे. वहीं, जिला पंचायत CEO ने  पद से पृथक करने का नोटिस भी जारी किया था. 

ये भी पढ़े: Ujjain: ताजपुर में दिखा तेंदुआ; ग्रामीणों में दहशत, सरपंच ने की अलर्ट रहने की अपील

सरपंच ने जमीन पर किया हुआ है अवैध कब्जा

पुलिस से की गई शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने पहले कार में तोड़फोड़ की गई. जबकि पीड़ित की मां रुक्मणी देवी मना करने पहुंची तो सरपंच अमिरती देवी और उसके पति विनोद विश्वकर्मा ने धक्का देकर गिरा दिया और डंडे से हमला किया. इसके बाद घर के अंदर छत पर मौजूद शिवम का सिर फोड़ दिया. खबर के मुताबिक, सरपंच अमिरती देवी ने पंचायत की आराजी नंबर 617 के अंश भाग 0.300 हेक्टेयर पर अवैध कब्जा किया हुआ था. शिकायत होने के बाद तहसीलदार ने बेदखली आदेश जारी कर 50 हजार का जुर्माना भी लगायाथा. इसी के आधार पर जिला पंचायत CEO ने पद से हटाने का आदेश दे दिया गया. जब इस बात की जानकारी सरपंच और उसके पति को हुई तो वे शिकायतकर्ता के घर पहुंच गए और उस पर जानलेवा हमला कर दिया. 

यह भी पढ़ें : Cooch Behar Trophy : जबलपुर में जन्में कर्नाटक के 'प्रखर' ने युवराज सिंह का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close