
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोहरा खत्म होते ही तेज धूप का अहसास होने लगा है. शनिवार को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में उमस भरा दिन रहा. प्रदेश के 14 जिलों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है. हालांकि आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. दरअसल, मध्य प्रदेश में 19 से 21 फरवरी के बीच गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने जारी किया गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट
बीते दिन उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, जिसका असर प्रदेश में देखने को मिलेगा, जिसके चलते 19 फरवरी के ग्वालियर-चंबल में बादल छाए रहेंगे. जबकि 20 फरवरी को गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
बीते दिन कैसा रहा मध्य प्रदेश का तापमान
शनिवार को धार प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. यहां का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इंदौर में तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं खंडवा में तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा, उज्जैन में पारा 32.2 डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुरम में तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस, मंडला 31.5 डिग्री सेल्सियस, सागर और शाजापुर में तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस, गुना में तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस, बैतूल और दमोह में तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस, छिंदवाड़ा और रतलाम में 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि टीकमगढ़ में पारा 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे कम यानी न्यूनतम तापमान शिवपुरी जिले के पीपरसमा में दर्ज किया गया.यहां का तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अशोकनगर की आवरी में 8.8 डिग्री सेल्सियस, दतिया में 9.0 डिग्री सेल्सियस, छतरपुर के बिजावर में 9.02 डिग्री सेल्सियस और ग्वालियर में 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ.