विज्ञापन

MP में शीतलहर की एंट्री! 20 जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंचा, IMD का अलर्ट जारी

Madhya Pradesh Weather Updates: भोपाल, इंदौर, राजगढ़, सीहोर और शाजापुर में तीव्र शीत लहर का असर देखने को मिल रहा है. वहीं जबलपुर, रीवा और शहडोल में भी कोल्ड वेव के आसार हैं. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

MP में शीतलहर की एंट्री! 20 जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंचा, IMD का अलर्ट जारी

MP Weather Updates: मध्य प्रदेश में उत्तरी बर्फीली हवाओं के असर से ठंड ने जोर पकड़ लिया है. नवंबर में ही पारा रिकॉर्ड लुढ़क गया है. राजधानी भोपाल में नवंबर महीने में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया. वहीं छिंदवाड़ा में पारा 10°C पहुंच गया है. रविवार को राजगढ़ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. 

इन शहरों का पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंचा

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार की रात  सीहोर में 8.5 डिग्री, भोपाल में तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस और इंदौर में 7.9 डिग्री सेल्सियस, उमरिया में 9.5 डिग्री और रीवा में 9.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. ग्वालियर में 10.5 डिग्री, उज्जैन में 11 डिग्री और जबलपुर में पारा 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

भोपाल, इंदौर, राजगढ़, सीहोर और शाजापुर में तीव्र शीत लहर का असर देखने को मिल रहा है. वहीं जबलपुर, रीवा और शहडोल में भी कोल्ड वेव के आसार हैं.

सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, जबलपुर, सीहोर, आगर-मालवा, देवास, शाजापुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, पन्ना, मैहर, कटनी, मऊगंज, सतना, उमरिया और शहडोल में शीतलहर का अलर्ट  जारी किया गया है.

छिंदवाड़ा में शीतलहर का प्रकोप, 26 साल का तोड़ा रिकॉर्ड, 10°C पहुंचा पारा

​मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा  में भी बर्फीली हवाओं के कारण जिले में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. रविवार की रात पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जो पिछले 26 सालों में नवंबर के शुरुआती दिनों का रिकॉर्ड है. विशेषज्ञों ने अगले दो दिनों में शीतलहर का असर रहने की संभावना जताई है.

बता दें कि पहाड़ों में बर्फबारी से मध्य प्रदेश ठिठुर गया है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है, जिससे उत्तरी हवाएं सीधे मध्य प्रदेश में आ रही है. इस वजह से प्रदेश के उत्तरी हिस्से के जिलों में शीतलहर का असर है.

ये भी पढ़ें: Shajapur में सड़क हादसा, ऑटो और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, 6 स्कूली छात्रा घायल; परीक्षा देने शाजापुर जा रही थी छात्राएं

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: कचरे में खाना तलाशती मासूम, झकझोर देगी विदिशा की ये तस्वीर

ये भी पढ़ें: Virendra Tomar: इलेक्ट्रीशियन बनकर फ्लैट में पहुंचा सिपाही, बिजली गुल कर किया गिरफ्तार... फिर फटी बनियान में निकाला जुलूस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close