विज्ञापन

मौसम में बड़ा बदलाव! छत्तीसगढ़ में शीतलहर से मिलेगी राहत, क्या मध्य प्रदेश में और बढ़ेगी कड़ाके की ठंड?

छत्तीसगढ़ में जहां ठंड से थोड़ी राहत के संकेत हैं, वहीं मध्य प्रदेश में फिलहाल लोगों को सर्द रातों से निजात मिलने के आसार कम नजर आ रहे हैं.

मौसम में बड़ा बदलाव! छत्तीसगढ़ में शीतलहर से मिलेगी राहत, क्या मध्य प्रदेश में और बढ़ेगी कड़ाके की ठंड?

Weather Update: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज अलग-अलग नजर आ रहा है. जहां छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं मध्य प्रदेश में ठंड का असर अभी जारी है और रातें लगातार सर्द बनी हुई हैं.

Cold Wave Eases in CG: छत्तीसगढ़ का मौसम

छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके चलते प्रदेशभर में शीतलहर की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद तापमान में फिर गिरावट दर्ज की जा सकती है.

कल प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. सरगुजा संभाग में भी शीतलहर के असर में कमी आने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान जगदलपुर में 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रहा. राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

MP Weather: मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप

मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली और ऊंची हवाओं के साथ-साथ उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है, जिससे रातें कड़ाके की ठंड वाली बनी हुई हैं.

प्रदेश के शहडोल जिले के कल्याणपुर में सबसे कम 4.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. MP के 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. पांच बड़े शहरों में इंदौर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री दर्ज किया गया. भोपाल में 6.4 डिग्री, ग्वालियर में 9.8 डिग्री, उज्जैन में 9.2 डिग्री और जबलपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

इसके अलावा राजगढ़-पचमढ़ी में 5.4 डिग्री, मंदसौर में 6 डिग्री, शाजापुर में 6.4 डिग्री, रीवा में 7 डिग्री, रायसेन-नौगांव में 7.6 डिग्री, मलाजखंड में 7.9 डिग्री, मंडला-शिवपुरी में 8.2 डिग्री, दतिया में 8.4 डिग्री और बैतूल में 9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close