
मध्य प्रदेश में मौसम (Madhya Pradesh Weather) ने करवट ले ली है. दो दिन पहले जहां प्रदेश में गर्मी का एहसास हो रहा था वहीं अब ठंड हवाओं, बेमौसम बारिश और ओले गिरे हैं, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. साथ ही प्रदेश में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इधर, ओले गिरने से खेत में खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम और खराब होने की आशंका जताई है.

ये तस्वीर खंडवा में देर रात हुई ओलावृष्टि की है.
दरअसल, सोमवार को जबलपुर, खंडवा, नर्मदापुरम, सिवनी, मंडला और अनूपपुर में ओले गिरे हैं. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए आज भी अलर्ट जारी किया है. वहीं 19 से ज्यादा जिलों में बारिश होने के आसार हैं.
खंडवा में गिरे ओले
खंडवा में सोमवार-मंगलवार की ओलावृष्टि हुई. इस ओलावृष्टि के दौरान सड़कों से लेकर खेतों तक बर्फ की चादर बिछ गई. इसके अलावा तेज गरज और चमक के साथ बारिश भी हुई. बता दें कि इस ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. इधर खंडवा के अलावा हरसूद और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी देर रात बारिश हुई.

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के इटारसी क्षेत्र में भारी मात्रा में ओले गिरे.
नर्मदापुरम में बारिश के साथ गिरे ओले
नर्मदापुरम के इटारसी क्षेत्र में देर रात लगभग आधे घंटे तक ओले गिरे हैं. साथ ही तेज बारिश भी हुई. इसके अलावा डोलरिया तहसील और सिवनी मालवा तहसील के भी कई गांवों में आधे घंटे तक ओले गिरे हैं. इससे गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है.
इन जिलों के लिए ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मंगलवार को तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने की आशंका जताई है. विभाग ने जबलपुर-नर्मदापुरम समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि भोपाल, सागर, देवास, खंडवा, विदिशा, सीहोर, बुरहानपुर समेत 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
इधर, छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश की राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बस्तर को छोड़कर सभी संभाग में आज हल्की बारिश होने की संभावना है. दरअसल, रायपुर, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, कोरिया, बिलासपुर, पेंड्रा, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर, बलौदा बाजार, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव में हल्की बारिश होने के आसार हैं.