विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2023

Weather News : मध्य प्रदेश में कोहरे की वजह से सड़कों पर समस्या, तापमान में हुआ बदलाव

Weather Report : मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल मध्य प्रदेश में कोई खास सिस्टम एक्टिव नहीं है और ना ही आने वाले कुछ दिनों में एक्टिव होगा. पूर्वानुमान के अनुसार जहां अभी घने कोहरे ने कोहराम मचा रखा है वहीं आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओले गिरने और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

Weather News : मध्य प्रदेश में कोहरे की वजह से सड़कों पर समस्या, तापमान में हुआ बदलाव

Madhya Pradesh Weather Report :  मध्य प्रदेश के मौसम (MP Weather) में पिछले कुछ दिनों से लगातार बदलाव देखा जा रहा है. उम्मीद लगाई जा रही थी कि 25 दिसंबर के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी, लेकिन जोरदार ठंड तो दूर कई जगहों में गर्मी का एहसास होने लगा है. इन दिनों प्रदेश में ठंड से ज्यादा कोहरे ने कोहराम मचा रखा है. जिसका सीधा असर यातायात पर पड़ रहा है. कुछ शहरों में दृश्यता घटकर 50 मीटर से कम हो गई है. जिसकी वजह से कई ट्रेनें और फ्लाइट्स भी अपनी निर्धारित समय से देरी पर चल रही हैं जबकि कुछ फ्लाइट्स तो कैंसल तक हो रही हैं.

मौसम विभाग का क्या कहना है?

मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार फिलहाल मध्य प्रदेश में कोई खास सिस्टम (Weather System) एक्टिव नहीं है और ना ही आने वाले कुछ दिनों में एक्टिव होगा. इसका सीधा असर मौसम पर पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक जहां अभी घने कोहरे ने कोहराम मचा रखा है, वहीं आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओले गिरने और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

तापमान में आया परिवर्तन

प्रदेश के न्यूनतम (Minimum Temperature) और अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) में कमी होने के बजाय वह लगातार दो दिनों से बढ़ रहा है. पिछले दो दिनों से चटक धूप निकल रही है, जिसने कुछ जगहों पर प्रदेश वासियों को ठंड से राहत मिल रही है तो वहीं कुछ जगह पर रातों में भी गर्मी का एहसास होने लगा है. इन दिनों सर्द हवाएं भी नहीं चल रही हैं.

मौसम विभाग ने कोहरे की लेकर जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम में बदलाव के बारे में बात करते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि विदिशा, भोपाल, शाजापुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया , कटनी, दमोह, सागर, टीकमगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर हल्के से ज्यादा कोहरा छाया रह सकता है. अशेकनगर, मुरैना, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं पर माध्यम से बहुत ज्यादा कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. वहीं प्रदेश के ग्वालियर दतिया और भिंड जिलों में कहीं-कहीं पर बहुत घना कोहरा छाएं रह सकता है जिसको लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.

पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा तापमान

पिछली 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान की बात की जाए तो 30.1 डिग्री सेल्सियस खण्डवा में दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस अशोकनगर में दर्ज किया गया है.

पिछले 24 घंटों ऐसा रहा तापमान

भोपाल (Bhopal Weather) अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री. इंदौर (Indore Weather) अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री. जबलपुर (Jabalpur Weather) अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री. खजुराहो (Khajuraho Weather) अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री. गुना (Guna Weather) अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री. रीवा (Rewa Weather)-  अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री. उज्जैन (Ujjain Weather) अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री. बैतूल (Betul Weather) अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री. मंडला (Mandla Weather)- अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री. सागर (Sagar Weather) अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री. सीधी (Sidhi Weather) अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री. पचमढ़ी (Pachmarhi Weather) अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री.

यह भी पढ़ें : Year Ender 2023: वर्ल्ड रिकॉर्ड, लाडली बहना योजना व चीतों से लेकर शिवराज की विदाई तक ये खबरें रहीं न्यूजमेकर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close