विज्ञापन

1 लाख की सरेआम रिश्वत ले रहा था वेयरहाउस प्रबंधक, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा

Bribe in MP: सागर जिले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. वेयरहाउस प्रबंधक को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

1 लाख की सरेआम रिश्वत ले रहा था वेयरहाउस प्रबंधक, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
सागर में लोकायुक्त पुलिस ने वेयरहाउस संचालक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Sagar Bribe Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले की लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार देर रात जिले के जरूआ वेयरहाउस केसली में छापा मारते हुए सहायक प्रबंधक संतोष चौबे और उसके सहयोगी अजय सिंह घोषी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. यह रिश्वत किसानों की मूंग की ग्रेडिंग रिपोर्ट सही करने और वेयरहाउस में माल रखवाने के एवज में ली जा रही थी.

सरपंच की शिकायत पर एक्शन

ग्राम पंचायत पड़रई बुजुर्ग के सरपंच दिनेश सिंह ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी. सरपंच ने बताया कि किसानों की लगभग 371 क्विंटल मूंग की तुलाई हो चुकी थी. जब इसे शिविका वेयरहाउस भेजा गया तो संचालक दिव्यांश तिवारी ने खराब ग्रेडिंग बताकर मूंग रखने से इनकार कर दिया. इसके बाद किसान सहायक प्रबंधक संतोष चौबे के पास पहुंचे.

किया था सौदा

जानकारी के अनुसार, चौबे ने अपने सहयोगी राजेश पांडे और संचालक दिव्यांश तिवारी के साथ मिलकर ग्रेडिंग रिपोर्ट सही करने और मूंग रखने के लिए 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी. शिकायत पर लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने सत्यापन कराया. सत्यापन के दौरान आरोपियों ने 1 लाख रुपए लेकर काम करने की बात मान ली.

रंगे हाथों दबोचे गए आरोपी

गुरुवार रात लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए. योजनाबद्ध तरीके से जैसे ही चौबे ने 1 लाख रुपए लिए और अपने साथी अजय सिंह घोषी को थमा दिए, टीम ने दबिश देकर दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया. इस मामले में शिविका वेयरहाउस संचालक दिव्यांश तिवारी को भी आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ों :- Shiksha Samman Samaroh: शिक्षक दिवस पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले MP के ये टीचर्स होंगे सम्मानित

पूरी टीम ने दी दबिश

कार्रवाई में लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक रंजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे. फिलहाल, तीनों आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ों :- नहीं थम रही रानी दुर्गावती फ्लाईओवर पर रीलबाजों की हरकतें, देर रात तक डांस और स्टंटबाजी से परेशान लोग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close