
Waqf Law Amendment Bill: मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने वक्फ कानून को लेकर सोमवार को कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी के राज में बने वक्फ कानून में देश की संघीय व्यवस्था और न्यायपालिका का मजाक बनाया गया था. वहीं, मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के एक लेख पर भी पलटवार किया.
Viral Girl Monalisa: फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, महाकुंभ वाली 'मोनालिसा' को हीरोइन बनाने को दिया था ऑफर
2 अप्रैल को संसद में पेश किया जा सकता है वक्फ संशोधन बिल
गौरतलब है वक्फ कानून में संशोधन के लिए केंद्र की मोदी सरकार एक संशोधन विधेयक लेकर आई है और संसद के दोनों सदनों में पेश होने के बाद विधेयक को जेपीसी को भेजा गया. जेपीसी में आए सुझावों के साथ माना जा रहा है कि वक्फ संशोधन बिल को 2 अप्रैल को संसद में पेश किया जा सकता है. इसी सत्र में सरकार इसे लोकसभा में कर सकती है.
तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस देश और मुस्लिमों दोनों का बुरा कर रही है
कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाए गए वक्फ कानून पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मोहन ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली मौजूदा सरकार ने वक्फ कानून को न्यायालय के दायरे में लाकर न्यायपालिका को मजबूत किया है. आगे कहा, कांग्रेस केवल मुस्लिम तुष्टिकरण के आधार पर झूठ बोल रही है, जिससे देश और मुस्लिमों दोनों का बुरा कर रही है.
Viral Video: जब DJ वाले बाबू पर लोगों ने लट्ठ बजा दिया, वीडियो में दिखा हैरतअंगेज नजारा
साल 1954 में संसद ने वक्फ एक्ट 1954 के नाम से कानून बनाया
उल्लेखनीय है 1947 में जब भारत के एक हिस्से को काटकर पाकिस्तान देश का निर्माण किया गया था तो काफी संख्या में मुस्लिम भारत छोड़कर पाकिस्तान गए और काफी सारे हिंदू पाकिस्तान वाले हिस्से से भारत आए थे. तब 1954 में तत्कालीन सरकार द्वारा संसद में वक्फ एक्ट 1954 कानून बनाया गया.
1955 में वक्फ कानून लागू होने के बाद एक संशोधन बिल आया
वक्फ एक्ट 1954 कानून के तहत पाकिस्तान जाने वाले लोगों की जमीनों और संपत्तियों का मालिकाना हक वक्फ बोर्ड को दे दिया गया. हालांकि साल 1955 में वक्फ कानून लागू होने के बाद एक संशोधन विधेयक लाया गया, जिसके तहत हर राज्यों में वक्फ बोर्ड बनाए जाने की बात कही गई.
Kashmir Vande Bharat: कश्मीर तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की आ गई तारीख, इस दिन प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
केंद्र की नई शिक्षा नीति पर सोनिया गांधी के लेख पर किया पलटवार
सीएम मोहन कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के एक लेख पर जबर्दस्त पलटवार किया, जिसमें मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति की आलोचना की गई है. पलटवार करते हुए सीएम मोहन ने कहा कि, बेहतर होता कि सोनिया गांधी देश के शिक्षाविदों से बात करने के बाद 2020 की नयी शिक्षा नीति पर कुछ कहतीं.
कांग्रेस की शिक्षा नीति में केवल विदेशी आक्रांताओं को बताया गया महान
सीएम मोहन ने आरोप लगाया कि देश की आजादी के बाद कांग्रेस की सरकारों में शिक्षा को मजाक बनाकर रखा गया था और ‘‘मैकाले की ब्रितानी कालीन शिक्षा नीति का केवल रैपर बदला गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में भारतीय महापुरुषों के साथ अन्याय किया गया था और विदेशी आक्रांताओं को महान बताया गया.
ये भी पढ़ें-Hydrogen Train: देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल रन आज, जानिए किन दो शहरों को जोड़ेगी पहली ट्रेन?