विज्ञापन

MP के रायसेन में झड़प, मस्जिद में हुई चाकूबाजी, जुमे की नमाज में काली पट्टी बांधकर Waqf Bill का विरोध

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में रमजान के आखिरी जुमे की नमाज के दौरान वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान रायसेन में मस्जिद में झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए.

MP के रायसेन में झड़प, मस्जिद में हुई चाकूबाजी, जुमे की नमाज में काली पट्टी बांधकर Waqf Bill का विरोध
फाइल फोटो
भोपाल:

MP News, Waqf Bill Controversy: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमे (अलविदा) की नमाज के दौरान झड़प हो गई. इस दौरान मस्जिद में चाकूबाजी हुई. यह विवाद केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने को लेकर हुआ. 

रायसेन की मस्जिद में नमाज के दौरान झड़प

दरअसल, केंद्र सरकार के वक्फ कानून में संशोधन के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस बीच यहां झड़प भी हुई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. यहां एक अधिकारी ने बताया कि रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बेगमगंज स्थित मकबरा मस्जिद में झड़प हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

काली पट्टी बांधने को लेकर विवाद हो गया

उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह चौधरी ने बताया, 'अपराह्न करीब एक बजे ‘जुमे' की नमाज के दौरान मुस्लिम महोत्सव समिति के अध्यक्ष शकील अहमद और सैयद सावेश अली के बीच विरोध प्रदर्शन के तौर पर काली पट्टी बांधने को लेकर विवाद हो गया, जिसके कारण हुई झड़प में कथित रूप से चाकूओं का इस्तेमाल किया गया और मस्जिद के फर्श पर खून फैल जाने से नमाज में एक घंटे की देरी हुई.'

कुछ लोग गिरफ्तार 

बेगमगंज थाने के निरीक्षक राजीव उइके ने बताया कि इस सिलसिले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि भोपाल में शहर काजी मुश्ताक अली नदवी साहब और शहर मुफ्ती मौलाना मुफ्ती अब्दुल कलाम साहब ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की.

ये भी पढ़े: IPL 2025 points Table: अंक तालिका में उथल पुथल, RCB अंक तालिका में टॉप पर, CSK को भयंकर नुकसान, जानें किस नंबर पर है आपकी फेवरेट टीम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close