Gwalior Cricket Pitch Dispute: ग्वालियर में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. पहले युवक के साथ मारपीट की गई. फिर को गोली मार दी. गोली लगने से 24 साल के अरेंद्र गौर नाम का युवक घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रामदास घाटी स्थित हॉकर्स जोन के पास हुई.
पहले आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट की... फिर गोली मार दी
बताया गया कि मैदान पर क्रिकेट खेलने के लिए अरेंद्र अपने दोस्तों के साथ गया था. वहां पहले से कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. इन्होंने उनसे थोड़ी जगह छोड़ने को कहा... उसी समय क्रिकेट की पिच को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान कुछ युवकों ने सोलर कंपनी में काम करने वाले युवक अरेंद्र सिंह गौड़ पर जानलेवा हमला करते हुए पहले तो जमकर पीटा... उसके बाद कट्टे से फायरिंग कर दी. बता दें कि गोली युवक के पेट में लगी है.
अस्पताल में कराया भर्ती
पेट मे गोली लगने से अरेंद्र घायल होकर गिर पड़ा. उसकी हालत बिगड़ने लगी.. तब उसके परिजनों को खबर मिली. वो मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अरेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. घायल युवक ने अपने बयान में आशु करोसिया और उसके साथियों पर मारपीट कर कट्टे से गोली मारने का आरोप लगाया है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
सब इंस्पेक्टर और जांच अधिकारी रामचंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर गोली मारने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पंचायत का फरमान- 'गांव में नहीं रह सकता बामन का परिवार', जानिए सुकमा के इस आदिवासी की दर्द भरी कहानी