
Bheru Kho Waterfall News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के जंगली क्षेत्र में रविवार को पिकनिक मनाने गए कॉलेज के दो छात्रों के डूबने की खबर से हड़कंप मच गया. इस खबर के आते ही इछावर थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हुई है. बताया गया है कि रात हो जाने के कारण रेस्क्यू में पुलिस को काफी परेशानी महसूस हो रही है. आगे का रेस्क्यू ऑपरेशन पुलिस की ओर से अब सुबह के वक्त शुरू किया जाएगा.
एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि जिले के थाना इछावर अंतर्गत ग्राम दौलतपुर के जंगल में भैरू खो में वीआईटी कोठरी के 2 स्टूडेंट के डूबने की सूचना प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि वीआईटी कॉलेज, कोठरी के 5 दोस्त शाम के लगभग 5 बजे बाइक से खिवनी अभ्यारण के जंगल के अंदर स्थित भेरू खो वाटरफॉल देखने व नहाने गए थे. जिसमें से 2 छात्र अभी वाटरफॉल में बहने से मिसिंग हैं. सूचना पर पुलिस बल तत्काल घटना स्थल पहुंचा. दोनों की तलाश जारी है. मृतकों में सिंमुक गुनङूर और हेमन्त आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं.
ऐसे घटी घटना
बताया गया है कि झरने में डूबने से 2 छात्र की मौत हुई है. दरअसल, 5 दोस्त पिकनिक मनाने के लिए भेरु खो झरने गए हुए थे. मामला इछावर थाना क्षेत्र के भेरू को झरने का है. जानकारी के अनुसार वीआईटी कॉलेज कोठरी में पढ़ने वाले छात्र खिवनी अभयारण्य के भेरु खो झरने पर पिकनिक मनाने आए थे. तभी सेल्फी लेने के लिए एक छात्र झरने में जाने लगा, जैसे ही पानी का तेज बहाव होने से यह छात्र डूबने लगा, तो उसे बचाने के लिए उसका दोस्त भी झरने में गया, जहां वह भी उसके साथ डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही इछावर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ को सूचना दे दी गई है, लेकिन रात ज्यादा होने के कारण सोमवार की सुबह अब इनका रेस्क्यू किया जाएगा.
ये 5 पांच छात्र गए थे घूमने
वीआईटी के छात्र नरेंद्र पिता चंद्रशेखर उम्र 20 साल निवासी जामनगर गुजरात, वामासी पिता कोठी उम्र 20 निवासी एल बी नगर हैदराबाद, ललित पिता सेनबुक उम्र 20 निवासी हैदराबाद, सिन्मुक पिता उम्र 20 निवासी हैदराबाद और हेमंत पिता कृष्णा राव उम्र 20 निवासी हैदराबाद झरने नहाने गए थे. इनमें से सिन्मुक उम्र 20 निवासी हैदराबाद और हेमंत पिता कृष्णा राव उम्र 20 निवासी हैदराबाद अभी मिसिंग है.
यह भी पढ़ें- 'कौड़ियों के दाम बिक गई बेशकीमती जमीन' - अपनी ही सरकार पर एमपी के इस पूर्व विधायक के उठाए सवाल
वीआईटी के अमित सिंह से इस घटना के बारे में पूछा गया, तो उनका कहना है कि उन्हें कॉलेज के डीन ने बताया है कि ऐसी कोई घटना की जानकारी उन्हें नहीं है.
यह भी पढ़ें- पिता की मौत पर भगवान से नाराज हो गया युवक, हनुमान जी की प्रतिमा तोड़ी और बाहर फेंक दी