![स्कूल बस ड्राइवर की बल्ले से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है मामला स्कूल बस ड्राइवर की बल्ले से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है मामला](https://c.ndtvimg.com/2025-02/a1b27ong_viral-video-of-bus-driver-assaulted-_625x300_12_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
MP Viral News: मध्य प्रदेश के इंदौर में स्कूल बस ड्राइवर की बल्ले से पिटाई का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, बाइक से हुई मामूली टक्कर के बाद विवाद गरमाया था, पूरी घटना बंगाली चौराहे की है.
ऐसे बढ़ा विवाद...
इंदौर के बंगाली चौराहा पर बस और बाइक की मामूली टक्कर के बाद बाइक सवारों ने बहस की जिससे विवाद बढ़ गया. पूरे मामले में टक्कर के बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई और उसके बाद मामला मारपीट में बदल गया.
पुलिस करेगी जांच
बाइक सवार दो लोगों ने विवाद को बढ़ा दिया और एक ने बल्ला निकालकर बस चालक की बल्ले से पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बल्ले से जब पिटाई हो रही थी तभी लोगों ने हस्तक्षेप किया और जैसे-तैसे बाइक सवार लोगों से बल्ला लिया और मामला ठंडा किया गया. इस पूरे मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ की नगर निकायों में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव, जानें कहां हुआ कितने प्रतिशत मतदान