Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक मिठाई की दुकान (Sweets Shop) पर कुछ बदमाश पहुंचे और फ्री (Free Sweets) में मिठाई मांगने लगे दुकानदार ने मना किया. इसके बाद बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला (Attack) कर तीन व्यक्तियों को घायल कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति के गले पर गंभीर चोट आयी है और एक का सर फोड़ दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस (Indore Police Action) ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है मामला?
ये पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के 60 फ़ीट रोड का है जहाँ कृष्णा स्वीट्स (Krishna Sweets Indore) पर दुकानदार बैठे हुए थे कभी सूरज और राहुल नामक बदमाश और उसके कुछ साथी दुकान पर पहुँचे और फ़्री में सामान माँगने लगे. जब दुकानदार ने मना किया तो सबने मिलकर दुकान मालिक मोहन उसके बेटे अंकित और एक अन्य पर हमला कर दिया जिसमें मोहन के गले पर धारदार हथियार से वार कर चोट पहुँचाई वहीं एक बेटे को सर में चोट आयी.
इंदौर पुलिस ने क्या कहा?
इसके साथ ही एक अन्य बेटा भी घायल हो गया. पुलिस ने कहा कि इस पूरे मामले में परिजनों का आरोप है कि कई समय से यहाँ के बदमाश दुकानदारों को ऐसे ही परेशान करते हैं और आज इन्होंने इस तरीक़े की घटना को अंजाम दिया. पुलिस अभी पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है. वहीं एक CCTV फ़ुटेज वायरल हुआ है जिसमें बदमाश हमला करते नज़र आ रहे हैं. पुलिस अभी पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है.
यह भी पढ़ें : World Book Fair 2026: विश्व पुस्तक मेला दिल्ली में शुरू; पहली बार फ्री इंट्री, सैन्य इतिहास पर फोकस
यह भी पढ़ें : MP Excise Policy 2026-27: आबकारी एक्ट में होगा बदलाव; ₹18 हजार करोड़ का रेवेन्यू टारगेट, अवैध शराब पर सख्ती
यह भी पढ़ें : Swami Vivekananda Jayanti: राष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार; CM मोहन का संदेश लाइव होगा
यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार