
टीकमगढ़ जिले में एक के बाद एक विकास की पोल खोलती तस्वीर अक्सर सामने आती रहती है. मोहनगढ़ तहसील के रानीपुरा गांव में फूलवती केवट (45) की बीमारी के चलते आकस्मिक मौत हो गई. मौत के बाद फूलवती के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक ले जाया गया, लेकिन एक और दुख बात यह रही जिसने सभी को परेशान किया, वह यह थी कि शव यात्रा श्मशान घाट तक नाव के सहारे निकालनी पड़ी.
बड़ी मशक्कत से घंटों तक शव और शव यात्रा में शामिल लोगों को नाव की मदद से श्मशान तक पहुंचाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि अत्यधिक बारिश होने की वजह से निर्माणाधीन पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे आवागमन बंद हो गया है. इससे लोगो का संपर्क टूट गया.
नाव से जान जोखिम में डालते हैं लोग
ऐसे में श्मशान घाट और आगे की बस्ती में रहने वाले 40 परिवारों के लोग परेशान हो रहे हैं. बता दें कि केवट समाज की बस्ती को जोड़ने वाली पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. ग्रामीणों का कहना है कि तेज बारिश और मोहनगढ़ के मानसरोवर तालाब के अत्यधिक भराव से पुलिया के आसपास गहरा पानी होने की वजह से लोगों को पुलिया पार करने के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ रही है. वह इसे नाव का सहारा लेकर पार करते हैं.
ये भी पढ़ें- विदिशा में पुलिस कस्टडी में बलात्कार के आरोपी ने उठाया खौफनाक कदम, न्यायिक जांच के आदेश