विज्ञापन

MP By-Poll: कांग्रेस ने की 37 बूथों पर दोबारा वोटिंग कराने की मांग, BJP पर जमकर बरसे पटवारी

Vijaypur Bypoll: मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) ने गुरुवार को भाजपा (MP BJP) पर आरोप लगाया कि उसने राज्य में विजयपुर विधानसभा (Vijaypur Vidhan Sabha) सीट पर हुए उपचुनाव में गुंडों को भेजकर कुछ स्थानीय नागरिकों को डराने-धमकाने और उन पर हमला करवाया है. साथ ही, पार्टी ने 37 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की. 

MP By-Poll: कांग्रेस ने की 37 बूथों पर दोबारा वोटिंग कराने की मांग, BJP पर जमकर बरसे पटवारी

Vijaypur Bypoll: मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) ने गुरुवार को भाजपा (MP BJP) पर आरोप लगाया कि उसने राज्य में विजयपुर विधानसभा (Vijaypur Vidhan Sabha) सीट पर हुए उपचुनाव में गुंडों को भेजकर कुछ स्थानीय नागरिकों को डराने-धमकाने और उन पर हमला करवाया है. साथ ही, पार्टी ने 37 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की. 

विपक्षी दल ने यह भी दावा किया कि मतदान की रात श्योपुर जिले के विजयपुर निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का अपमान किया. भोपाल में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया कि बुधवार को विजयपुर और बुधनी निर्वाचन क्षेत्रों में हुए उपचुनावों के दौरान भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य मशीनरी का खुलेआम दुरुपयोग किया गया. हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा की गई हिंसा के बाद भी कांग्रेस विजयपुर में उपचुनाव जीतेगी.

‘भाजपा ने उत्पात मचाया'

पटवारी ने आरोप लगाया, "बुधवार को उपचुनाव से पहले और बाद में विजयपुर में जाटवों (दलित समुदाय) और आदिवासी लोगों पर आतंक का राज कायम किया गया. भाजपा ने उत्पात मचाया. कई आदिवासी बहुल इलाकों पर उनका हमला हुआ. दलितों की संपत्ति को आग के हवाले कर दिया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रात में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का भी अपमान किया."

‘डकैतों को बुलाया गया'

कांग्रेस नेता ने कहा, "यह पहली बार था कि चुनावों को प्रभावित करने के लिए डकैतों को भी शामिल किया गया. राजस्थान के डकैत बंटी रावत, जिस पर 40 आपराधिक मामले दर्ज हैं, ने विजयपुर में आतंक मचाया, क्योंकि वह चुनावों को प्रभावित करने के लिए आठ अन्य डकैतों को लेकर आया था. उसे लोगों ने पकड़ लिया, जिन्होंने आखिरकार उसे पुलिस के हवाले कर दिया." 

पटवारी के अनुसार, भगवा पार्टी शासित राज्य में दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनावों के दौरान भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य मशीनरी का खुलेआम दुरुपयोग किया गया. 

पुनर्मतदान की मांग

पटवारी ने कहा, "हमने विजयपुर में 37 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की है." उन्होंने कहा, "उपचुनाव में धांधली करने की भाजपा की नापाक साजिश के बाद भी हम जीतने जा रहे हैं. हमें विजयपुर सीट पर 50,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत की उम्मीद थी. लेकिन भाजपा द्वारा हिंसा की साजिश रचने के बाद हमारी जीत का अंतर आधा रह गया है. अब हम 25,000 से अधिक मतों से सीट जीतेंगे." 

बीजेपी पर बरसे पटवारी

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि 10 माह पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भारी वोट मिले लेकिन 10 माह में एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि हमने उपचुनाव के दौरान 100 शिकायतें की. आचार संहिता के 6 दिन पहले विजयपुर में कलेक्टर को बदला गया, जिसकी शिकायत हमने निर्वाचन आयोग से की. विजयपुर में आदिवासियों पर गोलियां चलाई गई. महिलाओं पर अत्याचार किया गया. 37 गांव में आतंक मचाया गया. बीजेपी एक पागल हाथी के समान हो गई है. उन्होंने कहा, “निर्वाचन आयोग की हम निंदा करते हैं. निर्वाचन आयोग ने गंभीरता नहीं दिखाई.”


18 नवंबर को कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

पटवारी ने घोषणा की कि पार्टी सोमवार को डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के कथित अपमान के खिलाफ पूरे मध्य प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, "हम 18 नवंबर को डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के अपमान के खिलाफ पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेंगे." यह पूछे जाने पर कि क्या जाटवों और आदिवासियों को कांग्रेस के प्रति उनके कथित झुकाव के कारण निशाना बनाया गया, पटवारी ने कहा कि अन्य समुदायों ने भी विजयपुर में उनकी पार्टी के पक्ष में मतदान किया. 

दोनों सीटों पर हुई बंपर वोटिंग

अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, विजयपुर और बुधनी विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों में 77.85 प्रतिशत और 77.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि मौजूदा कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत भाजपा में शामिल हो गए और उन्हें मोहन यादव के नेतृत्व वाली कैबिनेट में शामिल कर लिया गया. रावत का मुकाबला कांग्रेस के आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा से था. सीहोर जिले की बुधनी सीट मौजूदा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के विदिशा से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी. चौहान के करीबी रमाकांत भार्गव को बुधनी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया गया. 

इसे भी पढ़ें- MP CG By-Poll: बुधनी और विजयपुर में बंपर वोटिंग, रायपुर में कम मतदान, क्या है मतलब?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close