विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2024

Vijaypur by-election: विजयपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

MP News: आभार सभा को संबोधित करने के बाद जीतू पटवारी  गोहटा, दंगपुरा सहित अन्य गांव में चुनाव के दौरान गोलीबारी और लोगों के साथ हुई मारपीट की घटनाओं को लेकर उन गांव में पहुंच कर पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे.

Vijaypur by-election: विजयपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

Vijaypur by-election: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को विजयपुर विधानसभा मुख्यालय पहुंचे. इसके बाद पटवारी मंडी प्रांगण में आयोजित जन आभार सभा को संबोधित करेंगे. जीतू पटवारी कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त करेंगे. इस दौरान ग्वालियर चम्बल के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. 

पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

आभार सभा को संबोधित करने के बाद जीतू पटवारी  गोहटा, दंगपुरा सहित अन्य गांव में चुनाव के दौरान गोलीबारी और लोगों के साथ हुई मारपीट की घटनाओं को लेकर उन गांव में पहुंच कर पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे.

विजयपुर में आभार सभा को किया संबोधित

जीतू पटवारी 12:00 बजे विजयपुर पहुंचें. इसके बाद उन्होंने आभार सभा को संबोधित किया. वहीं दोपहर 2:00 बजे गोहटा गांव में पीड़ितों से मिलने पहुंचेगे. फिर दोपहर 3:00 बजे दौर्द गांव में पीड़ितों से मिलेंगे. इसके बाद शाम 04 बजे दंगपुरा और अन्य गांवो में पहुंचेंगे.

ये भी पढ़े: भाजपा में सब 'ऑल इज वेल'? विजयपुर उप चुनाव में हार के बाद सिंधिया के बयान पर घमासान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close