MP News In Hindi : मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर उन्होंने जो विवादित बयान दिया था, वो बेहद ही अभद्र था. शाह के बयान के बाद भोपाल से लेकर दिल्ली तक माहौल गर्म हो गया. हर जगह उनके बयान की निंदा की जा रही है. कांग्रेस विरोध-प्रदर्शन कर रही है. वहीं, बीजेपी ने भी इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शाह को पार्टी दफ्तर बुलाकर जोरदार फटकार लगाई थी. .
फोटो वीडियो आए सामने
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी हर तरह से डैमेज कंट्रोल कर रही है. विवादित मंत्री विजय शाह के पोस्टर पर विवाद न छिड़े, इसी कारण इंदौर नगर निगम के एक कार्यक्रम उनके बैनर पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर लगाकर छुपाया गया है. 2 दिन पूर्व कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान के बाद मंत्री शाह की मुश्किलें बढ़ गई है.
बता दें, विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. हालांकि, कोर्ट ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.
अफसर ने उस बैनर पोस्टर को ही हटा दिया
इसी कारण अब इंदौर नगर निगम ने भी उनके कार्यक्रम के दौरान लगाए गए पोस्टर में मंत्री विजय शाह के पोस्टर के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर को लगाकर उनका चेहरा छुपाया गया है. जब मीडिया ने इसके फुटेज बनाना शुरू किया तो अफसर ने उस बैनर पोस्टर को ही हटा दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिस में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह पोस्ट हटाकर पीछे बैक स्टेज पर रखा जा रहा है.
जानकारों कि मानें तो मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान (Controversial Statment) देने पर कार्रवाई तय मानी जा रही है, क्योंकि मामला पार्टी आलाकमान कमान के पास तक पहुंच चुका है. मामले में प्रदेश संगठन ने विजय शाह को तलब किया था. फटकार के बाद मंत्री विजय शाह ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान को लेकर माफी मांगता हूं. विजय शाह ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी बहन है.
ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह बोले, 'मंत्री विजय शाह को बचाने में जुटी भाजपा, जो कार्रवाई उसे करनी चाहिए थी, वह हाई कोर्ट ने कर दिया'
ये भी पढ़ें- MP में विजय शाह पर कांग्रेस हमलावर! हर जगह विरोध प्रदर्शन, प्रदेशभर में एक सवाल- इस्तीफा कब मंत्रीजी?
विजय शाह बयान मामले में बड़ी अपडेट: FIR और जांच की मॉनिटरिंग करेगा जबलपुर हाईकोर्ट