
Kunwar Vijay Shah Controversy: मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी के मामले में प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस पूरी तरह से हमलावर है. कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान को लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसके बाद मंत्री शाह पर एफआईआर दर्ज की गई. उन्होंने इस मामले को लेकर ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए त्वरित सुनवाई की गुहार लगाई लेकिन सुप्रीम कोर्ट का मंत्री विजय शाह के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा है कि सोच समझकर बोलना चाहिए. आइए जानते हैं कांग्रेस प्रदेश भर में कैसे प्रदर्शन कर रहा है.
देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाले असंस्कारी बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह को प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहीरवार ने फोन लगाकर इस्तीफे की मांग की. pic.twitter.com/FhTyHLQp1g
— MP Congress (@INCMP) May 14, 2025
इन्होंने कॉल करके मांग लिया इस्तीफा
देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाले असंस्कारी बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह को प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहीरवार ने फोन लगाकर इस्तीफे की मांग की. वहीं कांग्रेस के पदाधिकारियों ने थाने जाकर शिकायत हुए कहा है कि "कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान देश की सेना का अपमान है. मंत्री विजय शाह के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए." पीसीसी चीफ ने कहा कि "विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान किया है, इस बड़बोले मंत्री को मोहन सरकार तुरंत "बर्खास्त" करें." वहीं भोपाल में कांग्रेसजनों द्वारा मंत्री विजय शाह का पुतला दहन कर उनके इस्तीफे की मांग की गई.
कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि विजय शाह को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त करना चाहिए. वहीं अब्दुल्लागंज में भोजपुर विधानसभा के कांग्रेसजनों द्वारा मंत्री विजय शाह का पुतला दहन कर विजय शाह के इस्तीफे की मांग की गई.
आज #मुरैना में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंत्री विजय शाह का पुतला फूंक कर उनके इस्तीफे की मांग की गई. pic.twitter.com/JbQoMmmdAO
— MP Congress (@INCMP) May 14, 2025
आज #नारायणगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मंत्री विजय शाह का पुतला दहन कर उनके इस्तीफे की मांग की गई. pic.twitter.com/J3OQp0NZeB
— MP Congress (@INCMP) May 14, 2025
- मुरैना में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंत्री विजय शाह का पुतला फूंक कर उनके इस्तीफे की मांग की गई.
- इंदौर में कांग्रेसजनों द्वारा प्रदर्शन किया गया.
- नारायणगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मंत्री विजय शाह का पुतला दहन कर उनके इस्तीफे की मांग की गई.
- बैतूल में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंत्री विजय शाह का पुतला फूंक कर उनके इस्तीफे की मांग की गई.
- सेना और महिलाओं के प्रति घटिया सोच रखने वाले मंत्री विजय शाह का छिंदवाडा में महिला कांग्रेस द्वारा पुतला दहन किया गया.
- खरगोन में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंत्री विजय शाह के विरुद्ध प्रदर्शन कर उनके इस्तीफे की मांग की गई.
- बुरहानपुर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदर्शन कर इस्तीफे की मांग की गई.
- मंदसौर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंत्री विजय शाह का पुतला फूंक कर उनके इस्तीफे की मांग की गई.
प्रधानमंत्री की कथनी और भाजपा की करनी का अंतर देश देख रहा है! जब तक मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी नहीं होगी, कांग्रेस सेना के सम्मान की लड़ाई लड़ती रहेगी!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 15, 2025
@BJP4India | @narendramodi pic.twitter.com/mHP6tVWepx
शाह ने कर्नल कुरैशी की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए कहा था, "जिन लोगों ने हमारी बेटियों को विधवा बनाया, हमने उन्हें सबक सिखाने के लिए उनकी अपनी बहन को भेजा." इस बयान सामने आने के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा था कि हर हाल में इस मामले पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक मिनट 13 सेकंड का वीडियो जारी कर कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त आज, विंध्य को CM मोहन की सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250
यह भी पढ़ें : MP में बड़ा फेरबदल! कई मंत्रियों को नई जिम्मेदारी, तो कुछ के प्रभार में हुआ बदलाव, जानिए किसे क्या मिला?
यह भी पढ़ें : Tiger in MP: सड़कों पर 'वनराज'! माधव नेशनल पार्क से निकल शिवपुरी में घूमती दिखी बाघिन, Viral Video
यह भी पढ़ें : MP के मंत्री का CG में भी विरोध! कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में विजय शाह मुश्किलों में, हर तरफ किरकिरी