
Vijay Shah News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कैबिनेट मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए उनके बयान ने उन्हें हाशिए पर ला दिया है. खंडवा दौरे पर शनिवार को पहुंचे मंत्री विजय शाह ने शायराना अंदाज में अपने दिल की टीस बयान की. उन्होंने बेहद शायराना अंदाज में मंच से कहा कि "मैं जब से चला हूं, मेरी मंजिल पर नजर है, मेरी आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा और मेरी तरक्की पर रोने वालों तुमने कभी विजय शाह के पैरों के छालों को नहीं देखा'.
शायराना अंदाज में यह बयान मंत्री विजय शाह ने खंडवा में एक कार्यक्रम में दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मंत्री का यह वीडियो उनके (हरसूद) विधानसभा क्षेत्र के रोशनी गांव का है, जहां शनिवार को एक मेगा हेल्थ शिविर में वह बोल रहे थे. इस मौके पर विजय शाह ने कहा कि दुनिया के 196 देशों में सिर्फ भारत ही ऐसा देश है, जहां आम लोगों को 5 लाख रुपये की इलाज की गारंटी दी जाती.
शायराना अंदाज में बताया अपने दिल का दर्द, बोले- 'तुमने कभी विजय शाह के पैरों के छालों को नहीं देखा'#VijayShah pic.twitter.com/sFigARIIzG
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) August 30, 2025
विवादित बयान के बाद आए थे सुर्खियों में
बता दे की ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पूरा देश सेना के साथ खड़ा था. विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी की बहादुरी की चर्चा चारों तरफ हो रही थी. इसी बीच मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर एक अभद्र टिप्पणी कर दी. इसके बाद पूरे देश में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. मध्य प्रदेश सरकार को भी इस मामले में बैकफुट पर आना पड़ा था. विपक्ष ने भी इस बात को मुद्दा बनाकर मंत्री विजय शाह के इस्तीफा की मांग की. वहीं, इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट में स्वतः संज्ञान लिया और फिर विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें- 3 अक्टूबर से फिर किसानों के बीच पहुंचेंगे वैज्ञानिक; विदिशा में शिवराज की साइकिल यात्रा, जानिए क्या कहा?
अब यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. इस पूरी घटना के बाद मंत्री विजय शाह कई बड़े आयोजनों से नदारद नजर आ रहे थे. एक तरह से मंत्री विजय शाह अलग-अलग दिखाई देते रहे. शायद इसी दर्द को बयां करने के लिए उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र हरसूद में एक कार्यक्रम के दौरान शायराना अंदाज में अपने दिल के दर्द को बयां किया है.
यह भी पढ़ें- लटकती छत और दरकती दीवारों के बीच झूल रहा बच्चों का भविष्य, शिक्षकों से लेकर बच्चे तक परेशान