विज्ञापन

'हमारा कुत्ता डीजे की वजह से मरा', इस बात पर झांकी समिति से भिड़ा परिवार, फिर थाने तक पहुंचा बवाल, पूरी कहानी

Vidisha News: सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि फिलहाल किसी पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी सामने आएगा उसके आाधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

'हमारा कुत्ता डीजे की वजह से मरा', इस बात पर झांकी समिति से भिड़ा परिवार, फिर थाने तक पहुंचा बवाल, पूरी कहानी

Vidisha Unique Clash: आपने अक्सर इंसानी विवादों को झगड़े और हंगामें में बदलते देखा होगा, लेकिन मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया. यहां एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद मामला इतना बढ़ा कि दो गुट आमने-सामने आ गए, सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. आखिरकार में मामला पुल‍िस के पास पहुंचा, तब जाकर विवाद शांत हो सका.

दरअसल, यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उदयनगर कॉलोनी का है. नवरात्रि के अवसर पर यहां हर साल की तरह झांकी सजाई गई थी. झांकी में ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर तेज भजन बज रहे थे. इसी बीच झांकी के पास रहने वाले हेमंत अहिरवार का पालतू कुत्ता अचानक मर गया. परिवार का कहना था कि डीजे की कानफोड़ आवाज उनके कुत्ते की मौत की वजह बनी है. परिवार ने डॉगी का अंतिम संस्कार घर के सदस्य की तरह करने की तैयारी की. लेकिन, गम के इस माहौल में भी डीजे की धुनें लगातार गूंजती रहीं. इस पर परिवार के सदस्यों ने डीजे की आवाज कम करने के लिए कहा. लेकिन, शिकायत के बाद भी आवाज कम नहीं हुई. इससे गुस्‍साए हेमंत अहिरवार ने डीजे के तार खींच दिए. इसके बाद माहौल बिगड़ गया.

शिकायतकर्ता ने क्‍या आरोप लगाए

शिकायतकर्ता ऐश्वर्य चौधरी ने कहा कि नवरात्र की शुरुआत से ही डीजे तेज बजाया जा रहा था. हम लगाकर इसकी शिकायत कर रहे थे. लेकिन, हमारी बात क‍िसी ने नहीं मानी, इससे हमारा कुत्‍ते की मौत हो गई. वहीं विनीता अहिरवार का कहना है कि हमने कई बार पुलिस से भी डीजे बंद कराने के लिए कहा था. लेकिन, किसी ने हमारी नहीं सुनी. हमारा कुत्ता बीमार था, अब मर गया है.

झांकी संचालकों ने क्‍या कहा

झांकी समिति सदस्य के सदस्‍य रवि लोधी ने कहा कि कुत्‍ते की मौत सिर्फ बहाना है. इस परिवार को झांकी से दिक्कत है, इसलिए ये लोग विवाद कर रहे हैं. प्रेम सिंह लोधी का भी यही कहना था कि ये परिवार हमेशा से झांकी का विरोध करता रहा है. अब इन लोगों ने कुत्ते की मौत का मुद्दा बना लिया.

कैसे बड़ा विवाद

बताया जा रहा है कि अहिरवार परिवार कुत्‍ते की मौत के बाद डीजे बंद कराना चाहता था, लेकिन झांकी सम‍िति के लोगों ने ऐसा नहीं किया. इससे गुस्‍साए हेमंत अहिरवार डीजे के तार खींच दिए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ. देखते ही देखते दर्जनों लोग जुट गए और विवाद इतना बढ़ गया कि झांकी को आग लगाने की धमकी दी जाने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित की. इसके बाद दोनों गुटों को सिविल लाइन थाने ले जाया गया.

माहौल नहीं बिगड़ने देंगे

विवाद की सूचना पर सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष नितिन माहेश्वरी मौके पर पहुंचे और मामले शांत कराने का प्रयास किया. उन्‍होंने कहा क‍ि हमने दोनों पक्षों को समझाया है. किसी को भी माहौल नहीं बिगड़ने देंगे. यह धार्मिक आयोजन का समय है, इसमें अशांति नहीं फैलनी चाहिए.

थाने तक पहुंची लड़ाई

थाने की चौखट पर भी यह विवाद शांत नहीं हुआ. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि फिलहाल किसी पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी सामने आएगा उसके आाधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दो हिस्सों में बंटा मोहल्ला

इस पूरे घटनाक्रम ने उदयनगर कॉलोनी को दो हिस्सों में बांट दिया. एक ओर वह परिवार है जो अपने कुत्ते की मौत को डीजे से जोड़ रहा है, तो दूसरी ओर झांकी संचालक और अन्‍य लोग हैं जो इसे सिर्फ बहाना बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मुस्‍लिम युवक के टीका लगाया, प्रसाद खिलाया और कराया दंडवत प्रणाम, गरबा पंडाल में पकड़ा गया तो क्‍या-क्‍या हुआ?

ये भी पढ़ें: चोरी में वॉकी-टॉकी का इस्‍तेमाल, छुड़ाने को वकील तैयार, 600 CCTV खंगालने के बाद पकड़ाया टैटू आर्टिस्ट का गैंग

ये भी पढ़ें:  42 दिन की प्‍लानिंग के बाद BJP कार्यकर्ता को मारी थी गोली, इस धंधे का विरोध करने पर हत्‍या, चार बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:  विदिशा मेडिकल कॉलेज में गलत इंजेक्शन देने से बच्‍चा 'अंधा' हुआ, सर्दी-जुकाम होने पर लाए थे पर‍िजन, जानें मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close