
विदिशा में छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या करने वाली लड़की के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने सोमवार को आरोपी आमिर के घर के एक हिस्से को बुलडोजर से ढहा दिया. बड़ी बात ये है कि बुलडोजर चलाने की मांग पीड़ित परिवार की ओर से की गई थी.
दरअसल बीती 30 जुलाई को विदिशा के लटेरी तहसील में एक लड़की ने सुसाइड कर लिया. पीड़ित लड़की 12 वीं में पढ़ती थी. आरोप है कि स्कूल जाने के दौरान आमिर नाम का लड़का उसे छेड़ता था. जब कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित लड़की ने फांसी लगा ली. जिसके बाद गुस्साए परिवार वालों ने उसके शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. पीड़ित परिवार से प्रशासन से गुहार लगाई की आरोपी आमिर को न सिर्फ गिरफ्तार किया जाए बल्कि उसके घर को भी बुलडोजर से ढहा दिया जाए.
बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर चक्का जाम हटा. इसके बाद सोमवार को प्रशासन ने आरोपी आमिर के घर के एक हिस्से को बुलडोजर से ढहा दिया. एसडीएम निकिता तिवारी ने बताया कि हमने पहले ही बताया था कि पीड़िता के परिवार को इंसाफ दिलाया जायेगा और मामले की निष्पक्ष जांच होगी
)
निकिता तिवारी
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने मांगी है रिपोर्ट
बता दें कि लटेरी आत्म हत्या मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने जिले के अधिकारियों को नोटिस भेज कर एक हफ्ते में जवाब मांगा था. आयोग ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि इस मामले में जिस तरह के एक्शन की जरूरत थी वैसा पुलिस ने नहीं लिया.