Nagod BJP Mandal President Pulkit Tandon: सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में एक महिला ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ मारपीट, अभद्रता और जान से मारने की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया था. पीड़िता की शिकायत पर अब पुलिस ने भाजपा नागौद मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन और उनके सहयोगी आर.के. नामदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. दरअसल, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हड़कंप मच गया है. पीड़िता अपनी मां और भाई के साथ थाना नागौद पहुंचकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़िता का कहना है कि वो ब्यूटी पार्लर का काम करती है और उसका पार्लर पुलकित टंडन के गोदाम के पास स्थित है.
रात 10 बजे गोदाम बुलाकर की थी मारपीट
पीड़िता के अनुसार, मंगलवार रात करीब 10 बजे पुलकित टंडन ने अपने कर्मचारी आर.के. नामदेव के मोबाइल से फोन कर यह कहकर बुलाया कि एक कस्टमर आई है. आर.के. नामदेव ने उसे अंदर ले जाकर कथित तौर पर पुलकित टंडन से मिलवाया. पीड़िता का आरोप है कि गोदाम के अंदर पुलकित टंडन शराब पी रहे थे. यह देख वो बाहर निकलने लगी, तभी पुलकित टंडन ने उसका हाथ पकड़ लिया. उसने बचने के लिए उनका मोबाइल फोन उठाकर फेंक दिया और भागने लगी, जिस पर आरोपी ने शराब की बोतल उसकी ओर फेंकी और दौड़कर उस पर हमला कर दिया.
पीड़िता का आरोप
पीड़िता का कहना है कि पुलकित टंडन ने उसे थप्पड़ मारे और धक्का देकर लोहे की छड़ पर गिरा दिया. जब काफी देर तक वो घर नहीं पहुंची तो उसकी मां और भाई मौके पर पहुंचे. आरोप है कि उन्होंने जब बीच-बचाव किया और वीडियो बनाना शुरू किया तो पुलकित टंडन और आर.के. नामदेव ने उनके साथ भी मारपीट की.

थाने में केस दर्ज, भाजपा ने दिया नोटिस
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा संगठन की भी मुश्किलें बढ़ गईं. ऐसे में मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा जिला महामंत्री रमाकांत गौतम ने मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.