Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin: केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज अपने गृह प्रदेश मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के अंतर्गत गरीब परिवारों को आवंटन पत्र प्रदान किए. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भी मौजूद थे. विदिशा में कन्या पूजन के साथ यह वृहद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसके पहले रोड शो भी हुआ, जिसमें हजारों नागरिकों ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के साथ ही मुख्यमंत्री का अत्यंत उत्साह के साथ स्वागत-अभिनंदन किया. शिवराज सिंह के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने विदिशा नगर निगम बनाने, सिंचाई योजनाओं के लिए सर्वे करने सहित अन्य मांगों को लेकर तत्काल सहमति की घोषणा की.
यह जन-जन के विश्वास का जनसैलाब है...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 15, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का #विदिशा जिले में आयोजित "जनदर्शन" में जनता द्वारा आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री @ChouhanShivraj भी उपस्थित रहे।
देखें, झलकियां...@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/O22RSEBSGo
3,932 आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विदिशा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 3,932 आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ₹177.53 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया. इसके साथ ही प्रदेश की 44,981 लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज विदिशा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 3,932 आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 15, 2025
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ₹177.53 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास… pic.twitter.com/wD6LNNlqwE
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाओं केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) तथा अन्य सिंचाई परियोजनाओं से सिंचाई के रकबे में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. वर्ष-2003 में जो 7 लाख हेक्टेयर ही था, अब बढ़कर 48 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया है. हर एक खेत को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. उन्होंने किसानों से कहा कि कुछ समय बाद हम कृषि उत्पादन में पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ेंगे.
हर गरीब को मिलेगा पक्का मकान
केंद्रीय मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम गरीबों के लिए आवास के तहत आज 8.21 लाख परिवारों को पक्के आवासों की ये सौगात दी गई है.मध्य प्रदेश में 12,636 करोड़ रुपए की लागत से गरीबों के लिए ये पक्के मकान बनेंगे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि 8.21 लाख परिवारों को और भी अप्रैल - मई तक आवासों की सौगात मिलेंगी, जिसका शिवराज सिंह ने मंच पर स्वीकृति पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा. शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्र से एक साल में कुल लगभग 14 लाख मकानों की सौगात मिलेंगी, जो मध्य प्रदेश को पहले कभी नहीं मिली.
कोई भी गरीब, योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगा : CM@DrMohanYadav51 @MoRD_GoI @minprdd #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान #PMAYG #MoRD #RuralHousing #HousingForAll #GraminAwaasSabkePaas pic.twitter.com/pU8J03uIzl
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 15, 2025
मध्यप्रदेश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ₹263 करोड़ सड़क निर्माण के लिए दिए गए हैं, आगे ₹500 करोड़ और जारी किए जाएंगे।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 15, 2025
- माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/Aos1U7WnFx
कोई कसर नहीं छोड़ूंगा : शिवराज
शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने चुनाव के समय कहा था कि जनता की सेवा में कोई कसर नहीं रहेगी. हमारे प्यार और स्नेह के रिश्ते हैं. प्रधानमंत्री जी का संकल्प है हर गरीब को पक्का मकान, इसको पूरा करने में मैं कोई कसर नहीं छोड़ूँगा. हर एक का पक्का घर बनना चाहिए, मैंने कहा था और अब तो विभाग ही मेरे पास है.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का संकल्प हर गरीब का पक्का घर हो, इस संकल्प को पूरा करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 15, 2025
- माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/uUohGXow1U
प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में सितंबर में 3.68 लाख मकान हमने दिए थे, लेकिन इससे काम नहीं चल रहा. अपने दिख जाते हैं तो मुट्ठी खुल जाती है. 3.68 लाख मकान सितंबर में दिए थे, आज इसमें 8,21,190 मकान और जोड़े जा रहे हैं. ये इसी वित्तीय वर्ष में मध्यप्रदेश को और दिए जा रहे हैं, ताकि तेजी से मकान बन जायें. इन मकानों में विदिशा का भी नंबर है. अप्रैल के महीने में 8.21 लाख मकान और दिए जाएंगे. पूरा अगर जोड़ा जाए, तो इसमें 30,672 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. मैं मुख्यमंत्री जी को चिट्ठी दे रहा हूँ. पीएम जनमन के 1,59,104 मकान और भी हैं. कुल यदि जोड़ें तो लगभग 14 लाख मकान एक साल में पूरे मध्यप्रदेश को दिए जा रहे हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि मेरे गरीबों के मकान बन जायें और ये चैन से हर मौसम में जी सकें.
सितंबर में हमने मध्यप्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 3 लाख 68 हजार 500 मकान स्वीकृत किए थे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 15, 2025
लेकिन आज फिर मध्यप्रदेश के भाई-बहनों के लिए 8 लाख 21 हजार 190 मकान की सौगात लेकर आया हूं। pic.twitter.com/5NYZp2jq3i
ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों और लखपति दीदी के बारे में यह कहा
पीएम जनमन की पहली सड़क मध्यप्रदेश में बनी है.5,628 करोड़ रुपये की राशि मनरेगा के अंतर्गत मध्यप्रदेश को मिली हैं. पीएम ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत अभी 263 करोड़ रु. दिए हैं लेकिन 500 करोड़ रुपये और भी जारी किये जाएंगे. NRLM को 312.74 करोड़ रुपये की राशि दी गई है, जिससे बहनों को लखपति बनाना है. जो मकान रह गए हैं, नया सर्वे प्रारंभ किया जा रहा है. एक एक गरीब का नाम जोड़कर उनको मकान दिया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में चौथा चरण शुरू हो रहा है. 500 और 250 आबादी वाले क्षेत्रों को भी इसमें जोड़ा जाएगा. ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, कृषि यंत्र देने जैसी योजनाओं के लिए भारत सरकार ने 384.18 करोड़ रुपये भेजे थे, इसमें 435 करोड़ रुपये और देने की मैं घोषणा करता हूँ. इससे किसानों को लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें : Ujjain जेल में हडकंप, एक आरोपी निकला एड्स पीड़ित, महाकाल मंदिर में पैसे लेकर कराता था भस्म आरती
यह भी पढ़ें : ED ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को किया गिरफ्तार, शराब घोटाले मामले में बड़ा एक्शन, बेटा हरीश भी हिरासत में
यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स
यह भी पढ़ें : IND-W vs IRE-W 3rd ODI: 435/5 टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, मंधाना ने ठोका सबसे तेज शतक