
Vidisha Missing Girl Found Near Pak Border: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दो साल पहले शमसाबाद से लापता हुई एक 16 साल की किशोरी को पुलिस ने पाकिस्तान बॉर्डर से बरामद किया है. बच्ची को मजदूरी के नाम पर ले जाया गया था, लेकिन इस मामले ने मानव तस्करी के बड़े रैकेट की ओर इशारा किया है. किशोरी 2023 में लापता हुई थी और तभी किशोरी की मां ने बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
पीड़ित मां ने अज्ञात के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था. पुलिस किशोरी की दो साल से तलाश कर रही थी.

कई राज्यों में मजदूरी कराई, शारीरिक शोषण का भी आरोप
ऑपरेशन मुस्कान के तहत विदिशा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. किशोरी को पाकिस्तान बॉर्डर के पास मजदूरी करते हुए पाया गया. जांच में खुलासा हुआ कि किशोरी को सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि गुजरात, राजस्थान और अन्य राज्यों में ले जाकर मजदूरी कराई गई. इतना ही नहीं, उसके साथ शारीरिक शोषण करने का भी आरोप है.

टनल प्रोजेक्ट के बहाने ले गया आरोपी
एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि किशोरी के लापता होने की शिकायत दो साल पहले आई थी. हमारी टीम ने गंभीरता से जांच की. पता चला कि आरोपी विशाल अहिरवार किशोरी को टनल प्रोजेक्ट के बहाने बॉर्डर पर ले गया. मामले में पूछताछ जारी है, जैसे-जैसे खुलासे होंगे, केस में धाराएं बढ़ाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें- रीवा में गजब की पुलिस ! पहले किसानों को खिलाया-पिलाया फिर भांज दी लाठी !