विज्ञापन

Vidisha News: जेल की काली कमाई को सूदखोरी में लगाया, कमाया तगड़ा मुनाफा... जेल प्रहरी सस्पेंड

विदिशा जिले की गंजबासौदा उप-जेल की काली कमाई को सूदखोरी के धंधे में प्रयोग करने के मामले में जेल प्रहरी पर कार्रवाई की गई है. उन्हें सस्पेंड कर दिया है. आरोप है कि जेल की काली कमाई से तगड़ा मुनाफा कमाया था.

Vidisha News: जेल की काली कमाई को सूदखोरी में लगाया, कमाया तगड़ा मुनाफा... जेल प्रहरी सस्पेंड

Vidisha News: विदिशा जिले की गंजबासौदा उप-जेल में काली कमाई को सूदखोरी के धंधे में लगाने का बड़ा मामला सामने आया है. इस खुलासे के बाद जेल प्रहरी रामबाबू शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. उन्हें भोपाल स्थित जेल मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है.

साथ ही सहायक जेल अधीक्षक आलोक भार्गव और अन्य जेल प्रहरियों की भूमिका की भी जांच मुख्यालय स्तर पर की जाएगी. यह मामला तब सामने आया जब गंजबासोदा जेल का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें पैसे लेनदेन की बात की जा रही है.

63 लाख देकर लिए 83 लाख, 50 लाख और मांगे

जेल प्रहरी रामबाबू शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने व्यापारी अंकित दुबे को सूदखोरी के धंधे के लिए नकद और ऑनलाइन माध्यम से 63 लाख रुपये दिए. अंकित ने 83 लाख 62 हजार रुपये लौटा भी दिए, लेकिन इसके बावजूद रामबाबू ने उससे 50 लाख रुपये और मांगे.

ये भी पढ़ें 

प्रताड़ना के चलते आत्महत्या की कोशिश

बताया जा रहा है कि इस कर्ज के दबाव और प्रताड़ना के चलते अंकित दुबे ने 30 दिसंबर को आत्महत्या की कोशिश की थी. जहर खाने के बाद अंकित की हालत गंभीर हो गई थी. 2 जनवरी को उसने पुलिस में रामबाबू शर्मा और अन्य जेल अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया."

अब इस मामले के खुलासे के बाद गंजबासौदा पुलिस भी सक्रिय हो गई है. फरियादी अंकित दुबे के बयान देहात थाने में दर्ज किए गए.एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायतें हमें प्राप्त हुई हैं. मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई होगी.

जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम? हर वक्त AK-47 और SLR से लैस, सुरक्षा में तैनात रहते थे 10 गार्ड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close