Car Stunt Viral: विदिशा शहर में सड़क पर स्टंट करने वाले युवकों का दुस्साहस अब खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. ताजा मामला तो पुलिस चौकी के ठीक सामने का है, जहां कुछ युवक कार के गेट पर लटककर तेज रफ्तार में स्टंट करते नजर आए. ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, शहर में हड़कंप मच गया और पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस ने युवाओं से कान पकड़कर माफी मंगवाई.
स्टंटबाजी का वायरल वीडियो
विदिशा के स्वामी विवेकानंद चौराहे का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक कार के गेट पर लटककर स्टंट कर रहे हैं और गाड़ी को तेज आवाज के साथ सड़कों पर दौड़ा रहे हैं. सबसे परेशान करने वाली बात यह है कि यह सब एक भीड़भाड़ वाले इलाके में हो रहा था, जहाँ आम लोग हर पल खतरे में थे.
ये भी पढ़ें- 10 करोड़ का साइबर लूट! 15 मोबाइल, 25 सिम, 21 एटीएम कार्ड बरामद; तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस चौकी के सामने ही दिखी ‘हीरोपंती'
जिस जगह यह स्टंट किया गया, वह कोई सुनसान रास्ता नहीं था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक ठीक यातायात पुलिस थाना और चौकी के सामने यह खतरनाक हरकत कर रहे थे. राहगीर अपने को बचाते नज़र आए, जबकि स्टंटबाज बेखौफ होकर कार के गेट पर लटके रहे. यह नज़ारा शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है.
VIDEO VIRAL होते ही पुलिस की कार्रवाई
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, पुलिस तुरंत हरकत में आई. एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने संबंधित टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद देर रात तीन स्टंटबाजों को हिरासत में लिया गया और उनकी कार को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया. हिरासत में लिए गए युवकों को थाने में बुलाकर कान पकड़कर माफी मंगवाई गई, ताकि वे आगे से ऐसी हरकत दोबारा न करें. पुलिस ने उन्हें चेतावनी भी दी कि सड़क को स्टंट का मंच समझने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने MP के न्यायिक अधिकारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाई, जानिए रिटायरमेंट की उम्र