
Chhindwara Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिला अस्पताल (Chhindwara District Hospital) के एक ट्रेनी डॉक्टर (Trainee Doctor) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर छात्रों से कहते हुए दिख रहे हैं कि डॉक्टर बनकर क्या करोगे?हमारी तनख्वाह तो आ नहीं रही है. तुम माफिया बनो, चरस बेचो, गांजा बेचो, पैसा कमाओ और चुनाव लड़ो. यह वीडियो सोमवार को सामने आया.
ट्रेनी डॉक्टर सानिध्य दुबे ने छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में छात्रों से कहा कि डॉक्टर बनकर क्या करोगे—“माफिया बनो, चरस-गांजा बेचो, पैसा कमाओ और नेता बन जाओ”#MadhyaPradesh | #Viralvideo pic.twitter.com/ey0MhIAGHe
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) September 22, 2025
दरअसल, ट्रेनी डॉक्टर सानिध्य दुबे के पास मेडिकल के कुछ छात्र एमएलसी कराने पहुंचे थे. बातचीत के दौरान डॉक्टर सानिध्य दुबे ने छात्रों से पूछा पढ़-लिखकर क्या बनोगे? इस पर एक छात्र ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई. इस पर डॉक्टर सानिध्य दुबे ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि इतने डॉक्टर बनकर क्या करोगे क्या? इधर, एक भी पोस्ट खाली नहीं है. ऐसे में क्या करोगे. अपने साथियों की तरफ इशारा करते हुए कहते हुए दिख रहे हैं कि डॉक्टर बनकर यह चार तो इधर ही बैठे हैं.
यह भी पढ़ें- 22 लाख रुपये में फाइव स्टार विला खरीदने चला था शख्स, जयपुर के जालसाजों ने लगा दिया 22,17,500 रुपये का चूना
इसके आगे वे कहते हुए दिख रहे हैं कि क्या करोगे इतने डॉक्टर बनकर, इससे अच्छा है कि तुम बनो माफिया और चरस गांजा बेचो, पैसा का पैसा है और पूरी दुनिया तुम्हारे पीछे काम करेगी. उसके बाद तुमको करना कुछ नहीं है. थोड़ा पैसा खर्च कर नेता बन जाओ. फिर वह डिटेल से बताते हुए कह रहे हैं कि 6-8 महीने चरस-गांजा बेचो और 30-40 करोड़ रुपए अंदर करो. फिर पार्षद और फिर विधायक का चुनाव लड़ना शुरू करो. आगे पैसा ही पैसा होगा. डॉक्टर का यह बयान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो अब सामने आया है.
यह भी पढ़ें- जबलपुर में मना 'मृत्यु महोत्सव'! अरुण पांडे की अंतिम यात्रा में शिष्यों ने दी अनोखी श्रद्धांजलि