विज्ञापन
Story ProgressBack

पन्ना में अतिथि शिक्षकों का हंगामा, कहा- "हमारे खाने के लाले पड़े हैं, कर्ज़ लेने की नौबत आ गई"

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पूर्व भोपाल में महापंचायत बुलाकर अतिथि शिक्षकों के लिए जो घोषणाएं की थी वह पूरी नहीं होने पर अतिथि शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रही है. पांच-पांच महीने तक मानदेय नहीं मिल रहा. सैकड़ों अतिथि शिक्षकों को काम से निकाल दिया गया है. कई अतिथि शिक्षकों के परिवार दानेदाने को मोहताज हो चुके हैं. आए दिन आवेदन और ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं. इसी क्रम में आज पन्ना जिले के सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने पन्ना नगर के छत्रसाल पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर जमकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा.

Read Time: 3 min
पन्ना में अतिथि शिक्षकों का हंगामा, कहा-
पन्ना में अतिथि शिक्षकों का हंगामा, कहा- "हमारे खाने के लाले पड़े हैं, कर्ज़ लेने की नौबत आ गई"

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पूर्व भोपाल में महापंचायत बुलाकर अतिथि शिक्षकों के लिए जो घोषणाएं की थी वह पूरी नहीं होने पर अतिथि शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रही है. पांच-पांच महीने तक मानदेय नहीं मिल रहा. सैकड़ों अतिथि शिक्षकों को काम से निकाल दिया गया है. कई अतिथि शिक्षकों के परिवार दानेदाने को मोहताज हो चुके हैं. आए दिन आवेदन और ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं. इसी क्रम में आज पन्ना जिले के सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने पन्ना नगर के छत्रसाल पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर जमकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि निकाले गए अतिथि शिक्षकों के लिए खाली पदों पर एक साल तक के कॉन्टैक्ट पर रखा जाए और हर महीने उचित सैलरी दी जाए. वहीं ज्ञापन में पात्रता परीक्षा लेकर नियमित करने और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 25 से बढ़कर घोषणा अनुसार 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग उठाई गई है. मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

पूर्व CM के वादों के पूरा नहीं होने पर जताई नारजगी 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 02 सितंबर को जो घोषण की थी उसको पूरा किया जाए. हमें 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. हमारे खाने के लाले पढ़ रहे हैं. अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो हम प्रदेश में बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं.

राघवेन्द्र पाठक

अतिथि शिक्षक

ये भी पढ़ें - केंद्र सरकार और किसानों के बीच बैठक रही बेनतीजा, 'दिल्ली कूच' आज, पुलिस ने किए खास इंतजाम

हमें 4 महीने से एक पैसा नहीं मिला है. हम कर्ज लेकर उधार के पैसे लेकर घर चला रहे हैं. अपना महापंचायत घोषणा को पूरा किया जाए.  

उर्मिला चौबे

महिला जिलाध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ पन्ना

ये भी पढ़ें - कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कक्कू पंजाबी डबल मर्डर केस, इन चार आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई डबल उम्रकैद की सजा

हमारे शिक्षक संघ के टीचरों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री बे महापंचायत 02 सितंबर में जो घोषण की गई थी, उनको पूरा किया जाए. इसे लेकर आदेश जारी किए जाए. हमारे भीख मांगने को स्थिति हो गई है मांगे पूरी नहीं हुई तो भोपाल जाकर आंदोलन करेंगे. 

बृजेश तिवारी

जिलाध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ पन्ना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close