बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और पूर्व सीएम उमा भारती ने ऐलान किया है कि वे साल 2024 का चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि मैं 75 की हो जाऊं या 85 की, राजनीति नहीं छोड़ूंगी. उमा भारती ने ये बातें सागर जिले के रहली विधानसभा के शाहपुर में आयोजित वीरांगना रानी अवंतिकाबाई लोधी के प्रतिमा अनावरण समारोह में मंच से कही. उन्होंने मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने 2019 का चुनाव इसलिए नहीं लड़ा था क्योंकि उन्हें काम करते हुए बहुत साल हो गए थे. उन्हें ब्रेक की जरूरत थी. उमा ने साफ किया कि अगर कोई ये कहता है कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं तो वो गलत है. मैं राजनीति में हमेशा रहूंगी.
मुझे राजनीति बहुत अच्छी लगती- है उमा भारती
कार्यक्रम में उमा भारती ने मंच से कहा कि मुझे राजनीति बहुत अच्छी लगती है.राजनीति उन्होंने खराब की है जो इसे सुख सुविधाओं का साधन मानते हैं. आज अगर मैं राजनीति में ना होती तो ऐसे बहुत से काम है जो ना हो पाते.
उन्होंने अपनी बात के समर्थन में उदाहरण भी पेश किए. मसलन-केन बेतवा परियोजना, सिंगरौली-ललितपुर रेल लाइन आदि-आदि. उन्होंने कहा कि राजनीति को मैंने भगवत प्राप्ति का साधन समझा है,इसलिए राजनीति में कभी नहीं छोडूंगी.कार्यक्रम में बड़ी संख्या स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: राहुल के बयान पर सिंधिया ने किया पलटवार, कहा- छोटी मानसिकता के चलते विदेश में भारतमाता की हुई आलोचना