
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन के महिदपुर के मेले में डीजे बंद कराने पहुंचे तहसीलदार पर डीजे संचालक और उसके भाई ने लाठी से हमला कर दिया। गुरूवार को हुई घटना में सिर में चोट लगने से तहसीलदार गंभीर घायल हो गया, मामले में पुलिस ने डीजे जब्त कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
ये है मामला
दरअसल महिदपुर के पास ग्राम पाताखेड़ी में गुरूवार को बाबा रामदेव मेला लगाकर यहां जुलूस निकाला जा रहा था. इसमें विनोद पिता चेनसिह सोंधिया अपने भाई धीरब के साथ डीजे बजा रहा था. यह देख ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार इरशाद खान ने व्यवस्था बनाये रखने के लिए उन्हें डीजे बंद करने का कहा. इसी बात पर विवाद कर विनोद ने तहसीलदार खान को लाठी से सिर पर मारकर घायल कर दिया.
रात में पकड़ाए आरोपी
एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि डीजे संचालक बिना अनुमति के बजा रहा था. डीजे बजाने पर पहले से प्रतिबंध लगा हुआ है. उसके डीजे को जब्त कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए. इधर सूत्रों के अनुसार रात को पुलिस ने दोनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें MP फिर शर्मसार! महिला से फुटपाथ पर रेप, लोग बनाते रहे Video, Viral होते ही ये एक्शन