विज्ञापन

Ujjain: महिदपुर कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में धुंआ फैलने से 15 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप, सभी अस्पताल में भर्ती

Mahidpur Girls Hostel Ujjain: उज्जैन से 60 किलोमीटर दूर स्थित महिदपुर में शिक्षा विभाग के कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास है. यहां रविवार रात बाहर मैदान से धुआं घुसा, जिससे छात्रावास में रहने वाली करीब 15 छात्राओं की आंखों में जलन शुरू हो गई और खांसी चलने से सांस लेने में परेशानी होने लगी.

Ujjain: महिदपुर कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में धुंआ फैलने से 15 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप, सभी अस्पताल में भर्ती

Smoke spread in Mahidpur Girls Hostel, Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महिदपुर के एक कन्या छात्रावास (Mahidpur Girls Hostel) में रविवार रात अचानक धुंआ (Smoke Spread) फैलने से 15 छात्राओं की हालत बिगड़ गई. सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. घटना से अफरा तफरी मच गई. हालांकि छात्राओं की स्थिति खतरे के बाहर बताई गई है.

महिदपुर कन्या छात्रावास में मचा हड़कंप

शहर से करीब 60 KM दूर स्थित महिदपुर में शिक्षा विभाग के कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास है. यहां रविवार रात करीब पौने नौ बजे बाहर मैदान से धुआं घुसा, जिससे छात्रावास में रहने वाली करीब 15 छात्राओं की आंखों में जलन शुरू हो गई और खांसी चलने से सांस लेने में परेशानी होने लगी. घटना से छात्रावास में हड़कंप मच गया. तुरंत ही छात्रावास कर्मचारियों ने छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टर्स ने छात्राओं का इलाज शुरू कर दिया.

गाड़ियों से आया छात्रावास में धुआं

घटना का पता चलते ही विधायक दिनेश बोस अस्पताल पहुंचे और छात्राओं से बातचीत की. इस दौरान छात्राओं ने बताया कि छात्रावास के बाहर दशहरा मैदान में कुछ गाडिय़ां आई थी. इसके बाद अचानक धुआं जैसी कुछ गैस खिड़कियों से कमरे में पहुंची, जिससे करीब 15 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड गई.

डॉक्टर्स ने बताया कि छात्राओं की हालत ठीक हो रही है. विधायक दिनेश बोस ने डॉक्टर से बेहतर इलाज के लिए कहा.

छात्रावास में कैसे पहुंची गैस?

प्राचार्य व हॉस्टल प्रभारी अर्जुनसिंह दावरे के अनुसार घटना रात करीब 9:45 बजे हुई. छात्राओं के अनुसार, हॉस्टल के बाहर मैदान में कुछ गाड़िया घूमती दिखी... फिर धुएं जैसी गैस कमरे में पहुंची और छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई.

सूचना मिलते ही एसडीएम और एसडीओपी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने छात्राओं से चर्चा के बाद छात्रावास जाकर स्थिति देखी. अब जांच के बाद पता चलेगा कि धुआं के साथ कौन सी गैस थी जिससे छात्राओं की तबीयत बिगड़ी है.

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana 31th installment: 1.26 करोड़ महिलाओं को बेसब्री से इंतजार, कब आएगी लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त? कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

ये भी पढ़ें: कभी डकैतों का होता था ठिकाना... अब बना आकर्षक का केंद्र, MP का 'वॉकिंग ट्री' ! 2 एकड़ में फैली हैं इसकी शाखाएं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close